हौंडा एक्टिवा का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च,10 साल की वारंटी,जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में

हौंडा एक बार फिर टू व्हीलर बाजार में धमाका करने जा रहे है। कंपनी अपने सबसे बेहतरीन स्कूटर एक्टिवा का लिमिटेड एडिशन बाजार में लेकर आयी है।त्यौहार के सीजन दीवाल को ध्यान में रखकर पेश किया गया है ये स्कूटर कई तरह से अलग है।इसमें आपको कॉस्मेटिक और डिजाइन से जुडी कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे।ये लिमिटेड एडिशन होगा।एक्टिवा के इस खास एडिशन की बुकिंग शुरू कर दी गयी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी कंपनी शुरू करने जा रही है।इस लिमिटेड एडिशन एक्टिवा की कीमत की बात करे तो कुछ ज्यादा देखने देखने को मिलेगी।ये स्कूटर डीलक्स वेरिएंट में 80,734 रूपये और स्मार्ट वेरिएंट 82,734 रूपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिलेगा। also read : 200 कम की रेंज वाला E-स्कूटरहुआ लॉन्च,जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स के बारे में
मिलेगी 10 साल की वारंटी
स्कूटर पर कंपनी 10 साल का वारंटी पैकेज भी ऑफर कर रही है।इसमें 3 साल की स्टेंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी ऑफर की जा रही है।लिमिटेड एडिशन को कंपनी डार्क थीम में दे रही है और ये क्रोम एलिमेंट्स के साथ आएगा।स्कूटर के बॉडी पेनल पर स्ट्राइप दिए गए है।स्कूटर में एक्टिवा का 3 डी एब्ल्म देखने को मिलेगा।इस स्कूटर को मेट स्टील ब्लेकर मेटेलिक और पर्ल सिरेन ब्लू कलर में पेश किया जाएगा।इस स्कूटर में नए अलॉय व्हील,स्मार्ट की जैसे कई फीचर्स मौजूद है।स्कूटर में इंजन का कोई बदलाव नहीं किया गया।
क्या होगा खास
इस सीजन में पहले थी की एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर सकती है लेकिन कंपनी ने अभी इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं दि है। ब कंपनी ने अपने सबसे पॉपलुर स्कूटर का लिमिटेड एडिशन निकाल दिया है।ऐसे में ये काफी खास माना गया है।क्युकी यह 6 जी के बाद एक्टिवा 7 जी का भी लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे।