Honda SP160, Apache RTR 160 और Pulsar 150 तीनों में कौनसी है, बेस्ट, जानिए फीचर्स और माइलेज के मुताबिक सही अंतर

 
xz

Honda Motorcycle & Scooter India ने अपनी लाइनअप में विस्तार करने के लिए SP 160 बाइक की लांचिंग की है इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये है। यह बाइक unicorn and x-blade के बाद में कंपनी की तीसरी बाइक होनी वाली है इस बाइक का मुकाबला TVS Apache RTR 160 and Bajaj Pulsar 150 से होने वाला है तो आइए जानते है इस बाइक में आपको क्या खास मिलने वाला है। 

इंजन और गियरबॉक्स कंपेरिजन 
Honda SP160 में आपको एक 162.7cc, single-cylinder, air-cooled, fuel-injected engine का दिया गया है जो की 13.2 bhp पॉवर और 14.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं TVS Apache RTR 160 में 159.7 CC का इंजन दिया गया है जो 15.8 bhp power and 13.8 Nm की टॉर्क जनरेट करता है जबकि Bajaj Pulsar 150 में एक 149.5 CC का इंजन दिया गया है जो 13.8 bhp power and 13.2 Nm टार्क जनरेट करता है। इन तीनो ही बाइक में 5-speed manual gearbox का विकल्प मिल रहा है। 

Dimension comparison 
Honda SP160 की लंबाई 2061 मिमी, चौड़ाई 786 मिमी, ऊंचाई 1113 मिमी, व्हीलबेस 1347 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 177 मिमी और सीट की ऊंचाई 790 मिमी है। इसका curb wet 139-141 किग्रा है और इसमें 12 liters fuel tank मिलता है। . 

Apache RTR 160 की लंबाई 2085 mm, चौड़ाई 730 mm, ऊंचाई 1105 mm, व्हीलबेस 1300mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 177mm और सीट की ऊंचाई 796 mm है। इसका Curb Weight 137-138kg है और इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। 

Pulsar 150 की लंबाई 2055 mm, चौड़ाई 765 mm, ऊंचाई 1060 mm, व्हीलबेस 1320 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और सीट की ऊंचाई 785 mm है. इसका Curb Weight 148-150kg है और इसमें 15 liters of fuel टैंक मिलता है। 

price comparison 
Honda SP160 - 1.18 लाख रुपये से 1.22 लाख रुपये तक 
TVS Apache RTR 160 - 1.20 लाख रुपये से 1.26 लाख रुपये तक 
Bajaj Pulsar 150 - 1.18 लाख रुपये से 1.21 लाख रूपये तक 

also read : Ather Energy ने मार्केट में उतारे ने 3 New Electric Scooters, फीचर्स और माइलेज देखकर Ola Electric की धड़कनें हुई तेज