बिच रास्ते में खराब हो गई बाइक,तो ऐसे होगी स्टार्ट,बस अपनाये इन तरीको को

अक्सर ऐसा होता है की बाइक को स्टार्ट करते है पर बाइक स्टार्ट नहीं होती।चाहे कितनी भी कोशिश कर ले।बाइक को सेल्फ स्टार्ट करते है ..किक मारते है फिर भी कामयाबी नहीं मिलती।लेकिन उस समय आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपको बस ये सरल तरीका आजमाना है।इससे बाइक झटके में चालू हो जाएगी। also read : देश का पहला ABS से लेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च,जानिए इसकी कीमत और रेंज के बारे में
पेट्रोल की टंकी का लेवल चेक करे
कई बार बाइक से चलते जाते है और निकलने से पहले मोटरसाइकिल के पेट्रोल का लेवल चेक नहीं करते है जिसके कारण बिच रास्ते में बाइक बंद हो जाती है।ऐसे में जब भी आपकी बाइक स्टार्ट न हो,आपको अपनी बाइक के टेंक को भी चेक कर लेना चाहिए।
बाइक का चोक पर चलाए
कई बार हम बाइक को लंबे समय बाद निकालते है तो उसके बाद बाइक शुरू होने में परेशानी होती है।कई बार इसके कारण इंजन में भी धूल जम जाती है और किक ,सेल्फ स्टार्ट से भी चालू नहीं हो पाती है।इस समय आपको अपनी बाइक को चोक पर लगाकर किक मारनी चाहिए ,जिससे बाइक स्टार्ट हो जाए।
इसके अलावा आप अपनी मोटरसाइकिल को में स्टेंड पर खड़ा करे ,इसके बाद बाइक को तीसरे या चौथे गियर में डाल दे।फिर तेजी से मोटरसाइकल के पिछले टायर को घुमाए।इसके बाद आप देखेंगे आपकी बाइक स्टार्ट होना शुरू हो जाएगी।आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की अगर आपने बाइक का क्लच प्लेट विक है तो ये टॉप गियर में नहीं चालू होगी।इसके लिए आपको लो गियर का प्रयोग करना होगा।