इस दिवाली बना रहे है न्यू स्कूटर खरीदने का प्लान, तो चैक करे लिस्ट, सेल्स में टॉप 3 में शामिल है ये स्कूटर्स

यदि आप भी इस दिवाली नई स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके बेहद काम में आने वाली है
 
xcx

यदि आप भी इस दिवाली नई स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके बेहद काम में आने वाली है आज हम आपको कुछ ऐसे स्कूटर्स के बारे में बाटने जा रहे है जो पिछले कुछ सालों में लोंगो के दिलों में बस चुके है और इनकी सेल में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है ऐसे में आइए जानते है उन टॉप स्कूटर्स के बारे में जानते है। 

होंडा एक्टिवा
यह देशभर में सेल्स के मामले में टॉप पर शामिल स्कूटर्स हौंडा एक्टिवा है, जो पिछले महीने 2,35,056 यूनिट्स के साथ सबसे आगे है। ये स्कूटर पिछले कई महीनों से नंबर वन पॉजिशन पर बरकरार है। एक्टिवा में साल-दर-साल 4.30% की गिरावट देखी गई, वॉल्यूम में 10,551 यूनिट्स का नुकसान हुआ। वहीं महीने के आधार पर देखें तो एक्टिवा ने 20,184 इकाइयों की मात्रा वृद्धि के साथ 9.39 फीसद की वृद्धि देखी गयी है। 

टीवीएस जुपिटर 
यह भारत में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। टीवीएस ज्यूपिटर अपने आप में काफी ज्यादा अपडेट करता रहता है, जैसा कि हाल ही में सेगमेंट-फर्स्ट टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के साथ ज्यूपिटर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट वेरिएंट के लॉन्च के साथ देखा गया है। पिछले महीने जूपिटर की 83,130 यूनिट की बिक्री हुई थी। टीवीएस ने साल-दर-साल 0.89% की वृद्धि और 18.65% MoM की बेहतरीन वृद्धि दर्ज की।

Suzuki Access 
इस लिस्ट मारुती सुजुकी एक्सेस का नाम भी आता है। एक्सेस 125 में साल-दर-साल 21.75 फीसद की भारी वृद्धि और 6.32 फीसद MoM की अच्छी वृद्धि देखी गई। वॉल्यूम वृद्धि सालाना आधार पर 10,190 यूनिट और MoM 3,390 यूनिट रही और एक्सेस के पास 10.99 फीसद बाजार हिस्सेदारी है। also read : 
ऑटोमेटिक कार चलाते समय नहीं करे ये गलतिया,इंजन पर होता है असर