पहाड़ों में सुरक्षित राइड के लिए जान लीजिए जरूरी बातें, बीच सफर में नहीं आएगी कोई दिक्कत

 
sdsd

मानसून के मौसम में यदि आप भी बाइक की सैर करना पसंद करते है तो आपको बता दे, यह आपके लिए थोड़ा रिस्की हो सकता है। यदि इस बार भी बाइक के द्वारा पहाड़ों पर जाना चाहते है तो आपको इसके लिए पहले तैयारी कर लेनी चाहिए वरना आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए आपको जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। 

बाइक की सर्विसिंग
पहाड़ों में ट्रिप प्लान करने से पहले अपनी बाइक की एक बार सर्विसिंग जरूर करवा लेनी चाहिए ताकि बाइक के सारे पार्ट सही काम करे इनमे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए इसके साथ ही बाइक की गाड़ी सर्विसिंग करवाते समय हेडलाइट की रोशनी और चेन स्प्रोकेट भी चेक करवा लें।

एयर प्रेशर
यदि आप भी बाइक के द्वारा लंबी ट्रिप पर जाने से पहले बाइक में एयर प्रेशर की जाँच कर ले। कई बार लोग आलस के चलते टायर के प्रेशर को चेक नहीं करते है। जिससे उन्हें माइलेज में असर देखने को मिलता है। साथ ही इससे बाइक आपको बीच रास्ते में देखा भी दे सकती है।

ओवरटेकिंग 
पहाड़ों पर रश राइडिंग करने से बचें। पहाडों का रास्ता काफी पतला होता है और साथ ही साथ कई अंधे मोड भी होते हैं, ऐसे में रश राइड्रिंग खतरनाक साबित हो सकता है। 

एक साथ न तय करें लंबा सफर
यदि आप पहली बार बाइक से किसी लंबी ट्रिप पर जा रहे है तो आपकी बॉडी प्रॉपर रेस्ट मिलना बेहद जरूरी है। कभी ऐसा नहीं करना चाहिये कि एक साथ बहुत अधिक दूरी तक आप बाइक चला रहे हैं। क्योंकि ये संभव है कि आप हिम्मत करके बाइक को लगातार लंबे सफर पर चला लेते है। लेकिन इसका असर बाद में आपके शरीर पर पता चलता है आपको दर्द हो सकता है। इसके अलावा लगातार बाइक को चलाने से इंजन  गर्म पड़ने लगता है और उसमें खराबी भी आ सकती है। also read : 
KTM 390 Duke : अपडेट वर्जन के साथ में इंडिया के ऑटो मार्केट में दिखी इस बाइक की झलक, पहले की तुलना में 13 हजार रूपये महंगी