KTM 390 Duke : अपडेट वर्जन के साथ में इंडिया के ऑटो मार्केट में दिखी इस बाइक की झलक, पहले की तुलना में 13 हजार रूपये महंगी

अगर आप बाइक खरीदने के प्लान बना रहे है तो आज हम आपके लिए अच्छा विकल्प लेकर के आ गए है। आज हम आपको उन दो बाइक्स के बारे में बता रहे है जो पिछले महीने ही लांच हुई है तो आइए जानते है इनकी पूरी डिटेल जानते है।
KTM 390 Duke
नई KTM 390 Duke लंबे इंतजार के बाद में लांच हो ही गयी है। भारत में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3 लाख 11 हजार 3.11 लाख है। वहीं अपडेटेड KTM 390 Duke को कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसकी चर्चा में हम आगे करने वाले है आपको बता दे, पुरानी KTM 390 Duke की तुलना में ये बाइक 13 हजार रुपये महंगी हो गई है।
KTM 390 Duke
नई KTM 390 Duke में सबसे बड़ा चेंजेज इसके इंजन में किया गया है इस बाइक में आपको 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह मोटर 44.25bhp और 39Nm बनाता है और इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है इस बाइक स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर से भी लैस है। नई KTM 390 Duke में राइडर एड्स जोड़े हैं, जैसे लॉन्च कंट्रोल, राइड मोड (स्ट्रीट, रेन और ट्रैक), और सभी मापदंडों की निगरानी के लिए पांच इंच का टीएफटी डिस्प्ले जोड़ा गया है। फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिल जाते है।
इंडिया में KTM ने अपनी 250 Duke की थर्ड जेनरेशन को लांच किया है इस बाइक की कीमत 2,39,000 रुपये तय की गयी है इसके साथ ही इस बाइक के कंपैरिजन में इस बाइक में कुछ नए अपडेट दिए गए हैं। जिससे ये बाइक पहले से काफी एडवांस हो गयी है। also read :