पिछले महीने इन टॉप बाइक्स की रही जबरदस्त डिमांड,3 लाख से ज्यादा बिकी ये मोटरसाइकिलें

हाई डिमांडिंग बाइक्स 160 सीसी सेगमेंट में पल्सर 160 काफी खास है।बजाज पल्सर n160 में 165 cc का सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है।जो ns 160 से अलग है।यह 2 वॉल्व इंजन 16 हार्स पावर और 14.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे एक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।अगर आप अपने घर ऐसी बाइक लाने का प्लान बना रहे है,जो सेल्स के मामले में सबसे ऊपर बैठती है तो आइये जानते है उन टॉप बाइक्स के बारे में जो पिछले महीने बिकने वाली टॉप बाइक्स की लिस्ट में शामिल है। also read : इस दिवाली बना रहे है न्यू स्कूटर खरीदने का प्लान,तो चैक करे लिस्ट,सेल्स में टॉप 3 में शामिल है ये स्कूटर्स
हीरो स्प्लेंडर
पिछले महीने भी हीरो स्प्लेंडर पहले नंबर पर बना हुए है।सितंबर 2023 में हीरो ने कुल 3,19,692 बाइक्स को बेचने में कामयाब रही,जो पिछले साल इसी समय अवधि के दौरान बेचीं गयी मोटरसाइकिल से 29 हजार 43 यूनिट अधिक है।
हौंडा शाइन
दूसरे नंबर पर हौंडा शाइन ने सालाना आधा पर 11.26 % की प्रभावशाली वृद्धि हासिल की।पिछले साल की तुलना में इस साल हौंडा शाइन की 16,351 यूनिट ज्यादा बिक्री है।कुल मिलाकर हौंडा शाइन ने सितंबर 2023 में कुल 1,62,544 लाख बाइक्स को बेचने में कामयाब रही।
बजाजा पल्सर
बजाज पल्सर सालाना आधार पर 14.40 % क मजबूत वृद्धि के साथ आगे बढ़ी ,जिससे इसकी संख्या 15,123 इकाइयों तक बढ़ गयी।बजाज पल्सर ने पिछले कुल 1,20,126 यूनिट बाइक्स को बेचीं थी।160 सीसी सेगमेंट में पल्सर 160 काफी खास है।बजाज पल्सर n 160 में 165 कक का सिंगल सिलिंडर,ऑयल कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है।