Mansoon Tips : बारिश में बाइक लेकर निकल रहे है बाहर, तो इन टिप्स को जरूर करे फॉलो, नहीं रहेगा दुर्घटना का डर

मानसून के सीज़न में टू व्हीलर चलाने वाले लोगो को सबसे ज्यादा परेशानी होती है इस मौसम में बाहर निकलते समय थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे में आज हम आपको यहाँ कुछ ऐसी टिप्स बता रहे है जिन्हे इस मौसम में फॉलो करना बेहद जरुरी है इन्हे फॉलो करके आप बारिश के मौसम सेफ राइडिंग कर सकती है।
बारिश के मौसम में टू व्हीलर चलाते समय रखे इन बातों का ध्यान
हेलमेट
हेलमेट के बिना के टू-वीलर किसी भी मौसम में चलाना गलत होता है। बारिश के मौसम के दौरान तो इसका खास तौर से ध्यान रखना चाहिए। किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में हेलमेट राइडर की सेफ्टी के काम में आता है। बारिश के हेलमेट के शीशे की वजह से आंख पर पानी नहीं जा पाता है इस वजह से जिससे बाइक चलाना आसान हो जाता है।
फिंगर वाइपर
बारिश के मौसम में हेलमेट से आने वाली बूंदो के कारण ध्यान भटकने लगता है जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। इसके लिए आप फिंगर वाइपर का इस्तेमाल कर सकते है। इससे बारिश के मौसम बार बार बाइक रोकने के झझट से निजात मिलती है।
सामने वाली गाड़ी को फॉलो करें
बारिश में बाइक चलाने के दौरान यह बड़े काम का टिप्स है। इस मौसम में आप सामने चल रही कार या ऑटो के सहारे आप बाइक को फॉलो कर सकते है। इससे सामने के गड्ढे आदि से सेफ रह सकते है। इससे आपको समझने में आसानी हो जाएगी। बारिश में इसे अपनाकर आप अचानक गड्ढे या सड़क पर पड़े पत्थर आदि से बच सकते हैं। also read : ट्रेन से एक जगह से दूसरी जगह बाइक भेजना चाहते है तो जानिए कितना लगेगा किराया