अब चप्पल और सेंडल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा चालान, आज ही हो जाए सावधान

 
zzz

सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए ट्रेफिक पुलिस कई तरह के कदम उठा रही है। इन नियमों का उललंघन करने वालो पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है। वाहन चलाने के दौरान हम कई तरह की गलतियां करते है जसिकी वजह से हमे चलन का सामना करना होता है। उनमे से ही एक गलती टू व्हीलर को चलते समय भी करते है। आप ज्यादातर बार बाइक को चलते समय चप्पल और सेंडल पहनते है। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार ऐसा करना दंडनीय अपराध है। आइये जानते हैं इसको लेकर नया रूल।

बाइक चलाते समय शूज पहना जरूरी
अगर आप सैंडल या चप्पल पहनकर स्कूटर या मोटरसाइकिल चलाते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि, मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार दोपहिया वाहन चलाते समय पैरों को ढक कर रखना चाहिए, ताकि दुर्घटना के दौरान ज्यादा कोई बड़ी समस्या न हो। बाइक चलाते समय अक्सर जूते का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि खुद की हिफाजत के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी न हो पाए।

सैंडल पहनकर बाइक चलाने पर इतने का कटेगा चालान
मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, दोपहिया वाहन चलाते समय सैंडल और चप्पल का उपयोग पूर्ण रूप से वर्जित है। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो उसे कम से कम 1000 रुपये तक का चालान का सामना करना पड़ सकता है। इस तरह की गलतियां दोहराने पर ट्रैफिक पुलिस के पास लाइसेंस रद्द करने के प्रावधान भी हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे, ये कोई नियम नया नियम नहीं है। ये नियम बहुत पहले से चलता आ रहा है। हालाँकि 2019 में मोटर व्हीकल एक्ट में हुए संसोधन के दौरान इस नियम पर फाइन चार्ज बढ़ गया था, जिसके बाद यह नियम चर्चा में बना हुआ है।also read : Ola Electric Discount Offer : ओला अपने ग्राहकों को होली पर दे रही 16 हजार रूपये तक का ऑफर