Ola Electric Discount Offer : ओला अपने ग्राहकों को होली पर दे रही 16 हजार रूपये तक का ऑफर

 
xcxc

हाल ही में ओला ने अपने ग्राहकों को होली का ऑफर देते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 16 हजार रूपये की छूट का एलान किया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने ईवी पर 16,000 रुपये तक की छूट के साथ पूरे भारत में ओला एक्सपीरियंस सेंटर्स पर लगभग 7,000 रुपये के अन्य ऑफर्स की पेशकश की है। ओला इलेक्ट्रिक फिलहाल अग्रणी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता है। इसके S1, S1 Pro और S1 Air जैसे मॉडल बहुत पॉपुलर हैं। ओला इलेक्ट्रिक द्वारा दी जाने वाली छूट 8 मार्च से लेकर12 मार्च तक जारी रहेगी।

होली का धमाकेदार ऑफर 
ओला इलेक्ट्रिक अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो पर 12,000 रुपये की छूट दे रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक्सचेंज बोनस के रूप में 4,000 की अतरिक्त छूट भी मिल रही है। आपको बता दें कि ओला एस1 प्रो की कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू होती है। Ola Electric S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 2,000 रुपये की छूट है। यह ऑफर उन वेरिएंट्स पर मान्य है, जो 3 kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ आते हैं। Ola S1 की कीमत 1.08 लाख रुपये से शुरू होती है। छोटे 2 kWh बैटरी पैक के साथ Ola S1 पर केवल 2,000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

इसके साथ में दी जा रही अन्य सुविधा 
ओला इलेक्ट्रिक ग्राहकों को ओला एक्सपीरियंस सेंटर्स पर 7,000 रुपये के अन्य लाभ भी दे रही है। इनमें 50 प्रतिशत की फ्लैट छूट पर एक्सटेंडेड वारंटी और ओला केयर+ सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर्स शामिल हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने दो सब्सक्रिप्शन-आधारित प्लान लॉन्च किए हैं, एक की कीमत 1,999 रुपये और दूसरे की कीमत 2,999 रुपये है।

ओला केयर योजना में मुफ्त सर्विस, थेफ्ट हेल्पलाइन और रोड साइड असिस्टेंस जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। स्कूटर के पंचर हो जाने पर आपको घसीटने की जरूरत नहीं होगी। इसकी सुविधा भी ऑन स्पॉट मिलेगी। ओला केयर में दी जाने वाली सुविधाओं में मुफ्त होम सर्विस, पिक-अप/ड्रॉप, फ्री कन्ज्यूमेबल और 24/7 डॉक्टर और एम्बुलेंस सेवा शामिल हैं।also read : कॉलेज जाने वाले युवाओं के सबसे अच्छा ऑप्शन ये 3 बाइक्स, जानिए माइलेज और कीमत