Royal Enfield का न्यू मॉडल देखकर लोगों ने पकड़ लिया सिर, जान लीजिए लांचिंग डेट

मीडियल वेट बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA 2023 मोटरसाइकिल शो में हंटर 350 के कस्टम मेड काॅन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया है। बाइक के सामने आते ही इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है कंपनी ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर की है। कंपनी इस बाइक को भारत में कस्टम मॉडल में पेश कर सकती है।
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc बाइक्स में से एक है। यह बाइक बिक्री के मामले में यह बाइक क्लासिक 350 को सीधी टक्कर दे रही है। किंग नर्ड नामक यूके स्थित आफ्टरमार्केट वर्कशॉप के सहयोग से डिजाइन की गई रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 के दो नए संस्करण पेश किए हैं। पहला कैफे रेसर थीम है जिसमें क्वार्टर फेयरिंग और एक इंटीग्रेटेड फ्रंट विंडस्क्रीन के साथ पेश किया गया है। यह संस्करण बाइक को नियो-रेट्रो लुक देता है. इसे एक बहुत ही अनोखे गुलाबी और सफेद डुअल-टोन थीम में पेश किया गया है।
इसमें आपको रिब्ड पैटर्न वाली नई सीट और पीछे बैठने वाले के लिए फ्लैट कंटूरिंग दी जाती है इसके साथ ही बाइक में छोटा फ्लोटिंग टेल सेक्शन दिया गया है। जिसकी वजह से से सीट भी छोटी है और बाइक में एक आफ्टरमार्केट एग्जॉस्ट मफलर लगाया गया है जिसके वजह से मस्कुलर लुक भी मिलता है।
इस बाइक में आपको जिसे किंग नर्ड 350 कहा जा रहा है, अधिकांश स्टॉक कंपोनेंट्स को बरकरार रखता है। इस बाइक की दो यूनिट्स EICMA में प्रदर्शित की गई थीं। दोनों में ग्रे बेस के साथ डुअल-टोन पेंट था। एक यूनिट में नीयन ग्रीन रंग की हाइलाइट्स हैं, वहीं दूसरे में नारंगी रंग के हाइलाइट्स दिए गए हैं। दोनों यूनिट्स के फ्यूल टैंक और कलर कॉर्डिनेटेड हेडलैंप बेजल्स और व्हील रिम्स पर शानदार ग्राफिक्स दिए गए है साथ ही कंपनी ने इस बाइक के काॅन्सेप्ट माॅडल को भारत में अगले साल पेश कर सकती है। also read : एडवेंचर के है शौकीन ?? तो कर लीजिए थोड़ा सा इंतजार,जल्द लॉन्च होगी ये बाइक्स