कॉलेज जाने वाले युवाओं के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है ये 3 बाइक, किफायती कीमत में देती है बेहतरीन रेंज

 
xcxc

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में 100 CC और 120 CC मोटरसाइकिलें सबसे अधिक बिकती है। इसका कारन इसकी बेतरीन माइलेज है। ऐसे में अगर आप युवा है या फिर आप हर रोज बाइक चलाते है तो यह खबर आपके बेहद काम में आने वाली है। आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए ऐसी 3 बाइक के बारे में बताने जा रहे है। जो किफायती कीमत में बेहतरीन माइलेज के साथ में आती है। 

Hero HF 100 
कीमत- 51,450 रुपये

हीरो एचएफ 100 बाइक कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट के लिए काफी बेहतर है। नई Hero HF 100 में 9.1-लीटर फ्यूल टैंक मिलता है और इसकी क्षमता HF डिलक्स के मुकाबले 0.5 लीटर कम है। इसके अलावा बाइक का वजन एचएफ डीलक्स की तुलना में 1 किलोग्राम ज्यादा यानी 110 किलोग्राम है। बाइक में 805 एमएम लंबी सीट और 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। बता दे, भारतीय बाजार में यह एंट्री-लेवल 100 सीसी कम्यूटर बाइक सेगमेंट में बजाज सीटी 100 को टक्कर देती है।

Hero HF Deluxe 
कीमत- 56,070 रुपये

हीरो एचएफ डीलक्स एचएफ 100 का थोड़ा प्रीमियम दिखने वाला संस्करण है। दिखने में दोनों बाइक समान हैं लेकिन एचएफ डीलक्स में सौंदर्य को बढ़ाने के लिए क्रोम का अधिक इस्तेमाल किया गया है। इंजन की बात करें तो, बाइक में 97.2 cc का इंजन दिया गया है, जो 8 bhp और 8 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी की XSens तकनीक भी शामिल है। बाइक को बुनियादी रीडआउट के साथ एक एनालॉग उपकरण क्लस्टर मिलता है।

Bajaj Platina 100 
कीमत - 61,152 रुपये

Bajaj Platina की इस मोटरसाइकिल का लुक भी काफी अच्छा है, हल्के वजन में आने वाली इस बाइक की कीमत किसी भी वर्ग के लोगों के लिए काफी अच्छी बाइक है। 

Bajaj CT 110X 
कीमत- 65,453 रुपये 

बजाज CT110X स्पीडोमीटर और ईंधन गेज के लिए एनालॉग काउंटरों के साथ एक पारंपरिक कॉन्वेशनल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। इसमें प्रयोग किया गया 115 सीसी इंजन 7,500 आरपीएम पर 8 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 10 एनएम का टॉर्क देता है।also read : 
गर आप भी अपने बच्चों को बाइक और स्कूटर पर ले जाते है साथ, तो जान ले इससे जुड़े नियम देना पड़ सकता है जुर्माना