इस दिवाली किफायती रेंज में खरीदे ये Electric Scooters, सिंगल चार्ज में देता है 180 किमी तक की रेंज

 
zx

यदि आप भी इस दिवाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर के आ गए है इस खबर  के माध्यम से आज हम आपको किफायती रेंज में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे है तो आइए जान लेते है। 

odyssey e2go 
कीमत : 63,650 रुपये 

ओडिसी ई2गो इलेक्ट्रिक स्कूटर 250 वॉट की शक्तिशाली मोटर दी गयी है। इसमें कीलेस इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम और एक पोर्टेबल बैटरी है। स्कूटर के वैरिएंट्स में e2Go Pro, e2Go Plus, e2Go Lite and e2Go Graphene शामिल हैं। यह स्कूटर अलग-अलग वर्गों के लोगों के बजट के हिसाब से तैयार किया गया  जिन्हें अपने रोजमर्रा के सफर के लिए अलग-अलग रेंज की जरूरत पड़ती है। ई2गो आकर्षक रंगों, मैट ब्लैक, स्कारलेट रेड, एज्योर ब्लू और कॉम्बैट ब्लू और कई कलर्स में उपलब्ध है। ई2गो लीथियम आयन बैटरी के साथ आप से सुरक्षित और सुविधाजनक सफर का वादा करता है।

ओला एस 1 
कीमत-1,29,999 रुपये 

भारत में ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट्स, ओला एस1 और ओला एस1 प्रो में उपलब्ध हैं। दोनों मॉडल ट्विनपोड्स हेडलाइट्स के साथ शानदार और कॉम्पैक्ट डिजाइन, एलईडी डीआरएल रिंग, स्लीक इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स मिल जाते है। इस स्कूटर में सामान रखने की काफी जगह है और यह कई रंगों में मिलते हैं। 8.5 किलोवॉट मोटर के साथ ओला एस1 की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है।

एम्पियर मैग्नस एस 
कीमत : 73,999 रुपये

एम्पियर मैग्नस ईएक्‍स में आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में एकीकृत यूएसबी पोर्ट, एलसीडी स्क्रीन, कीलेस एंट्री और एंटी-थेफ्ट अलार्म मिल जाता है इसके साथ ही यह 55 किमी प्रति घंटे की स्पीड देता है। यह 1.2 किलोवॉट की मोटर का इस्तेमाल करता है। यह 60वी, 30एएच बैटरी के साथ आता है। इसे 0-100 फीसदी तक चार्ज करने में 6-7 घंटे का समय लगता है। चार्जिंग के लिए 5 एएमपी सॉकेट का इस्तेमाल किया जाता है। यह स्कूटर्स एआरएआई प्रमाणित रेंज देता है। 

हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन एलपी 
कीमत : 86,391 रुपये

हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन भारत में उपलब्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो एक वैरिएंट और तीन रंगों में मिलता है। यह स्कूटर यूजर्स को 1200 वॉट की शक्तिशाली मोटर, फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स के साथ कंबाइड ब्रेकिंग सिस्टम पेश करता है। फोटॉन दो ड्राइव मोड्स, पावर और इकोनॉमी में मिलने वाला हाईस्पीड स्कूटर है। यह 45 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। यह स्कूटर पूरी तरह चार्ज होने पर पावर मोड में 50 किमी और इकोनॉमी मोड में प्रभावशाली 80 किमी की रेंज प्रदान करता है।

ओकिनावा रिज 100 
कीमत: 1,15,311 रुपये

100 cc का यह स्कूटर 3 कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। इस स्कूटर में 800 वॉट की शक्तिशाली मोटर, फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्कूटर में आपको बेहतरीन डिजाइन, व्‍यावहारिक फीचर्स और 149 किमी की रेंज के साथ रिज 100 कई नए-नए फीचर्स से लैस है। इसमें सेंट्रल लॉकिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियो फेंसिंग, इमोबिलाइजेशन, पार्किंग असिस्टेंस, ट्रैकिंग और मॉनिटिरिंग जैसे फीचर्स हैं। also read : 
अब 2 लाख रूपये के अंदर खरीदे यह खास मोटरसाइकिले,बजट में होगी फिट