भारत के युवाओं की पहली पसंद बनी TVS की ये शानदार बाइक, अब तक 50 लाख से ज्यादा की बिक्री हुई

 
tvs

भारत के मोस्ट पॉपुलर मोटर वाहन निर्माता कंपनी TVS ने दुनिया भर में अपना झंडा गाड़ दिया है। इस कंपनी ने वैश्विक स्तर पर अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल सीरीज Apache के लिए 50 लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है। इस बाइक को पहली बार 2005 में लांच किया गया था और यह सीरीज़ 60 से ज्यादा देशों में लांच की गयी थी। वैसे 20005 में टीवीएस मोटर्स को फिएरो के ग्राहकों की रुचि बनाए रखने के लिए प्रीमियम ब्रांड की जरुरत थी और इस प्रकार से अपाचे को लांच किया गया था। इस बाइक को 150 सीसी मोटरसाइकिल ई-सर्ज 150 को ‘आरटीआर’ 150 में अपडेट किया गया है। और यह शार्ट नाम ‘रेसिंग थ्रॉटल रिस्पांस’ के लिए है। 

TVS Apache सीरीज कंपनी की फैक्टरी रेसिंग टीम की विरासत पर बनी है और पिछले कुछ वर्षों में इसे कई बार अपडेट किया गया है। हर बार इसमें रेस-ट्यून फ्यूल इंजेक्शन, राइड मोड्स, ड्युअल चैनल ABS, रेस ट्यून्ड स्लिपर क्लच और SmartXonnect जैसे कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर जोड़े गए हैं। 

2 तरह की कैटगरी में उपलब्ध ये बाइक 
TVS सीरीज़ की मोटसाइकिल को 2 तरह की केटेगरी में लांच किया गया है नेकेड केटेगरी में RTR सीरीज़ VS Apache RTR 160, TVS Apache RTR 160 4V, TVS Apache RTR 180 और TVS Apache RTR 200 4V जैसी बाइक शामिल हैं। वहीं कंपनी ने 2017 में TVS Apache RR के साथ सुपर स्पोर्ट्स कैटेगरी में प्रवेश किया। कंपनी ने 2021 में TVS Apache RR 310 के लिए BTO प्लेटफॉर्म लॉन्च होने वाला है। 

भारत में बेचती है 5 मॉडल 
ये कंपनी भारत में अपने 5 मॉडल बेचती है। इस सीरीज़ के तहत सबसे सस्ता मॉडल 159.7cc इंजन के साथ TVS Apache RTR 160 है जो 15.3 bhp की पावर पैदा करता है, जबकि सबसे महंगा मॉडल TVS Apache RR310 है। जिसमें 312.2cc इंजन लगा है, जो 33 bhp की पावर पैदा करता है. अपाचे के सबसे सस्ती मॉडल की कीमत सिर्फ 95,000 रुपये से शुरू होती है। 

टू-व्हीलर कंपनी अपनी अपाचे सीरीज के साथ अपने ग्राहकों को कई फीचर्स सबसे पहले उपलब्ध कराती है. ग्राहकों को जोड़े रखने और अपाचे के मालिक होने के रोमांच को बनाए रखने के लिए कंपनी के पास अपाचे ओनर्स ग्रुप है, जो समान टीवीएस ग्राहकों के लिए एक ग्रुप है. इस ग्रुप में करीब 2.5 लाख ग्राहक जुड़े हुए हैं. इस ग्रुप के प्रतिभागी भारत और विश्व स्तर पर 60+ शहरों में फैले हुए हैं

एडवांस फीचर्स उपलब्ध 
ये टू व्हीलर कंपनी अपने अपाचे सीरीज़ के साथ में ग्राहकों को कई तरह फीचर्स उपलब्ध करवाती है। ग्राहकों के साथ में जुड़ी रहने के लिए अपाचे के मालिक होने के रोमांच को बनाए रखने के लिए कंपनी के पास अपाचे ओनर्स ग्रुप है जो समान टीवीस ग्राहकों के लिए एक गुप् है। इस ग्रुप में करीब 2.5 लाख ग्राहक जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप के लोग भारत और विश्व स्तर पर 60+ शहरों में फैले हुए हैं। also read : 
70 हजार से ज्यादा पुराने वाहनों का रजिट्रेशन केंसल, सड़क पर दिखे तो काट सकता है भरी भरकम चालान