पुरानी बाइक को हमेशा नई जैसी दिखाने के लिए ट्राय करें इन सरल टिप्स को

देश में चार पहिया वाहनों के मुकाबले टू व्हीलर की संख्या बहुत ज्यादा है।यह वाहन शहरो और गावो में इस्तेमाल किये जाते है।क्युकी ये अलग अलग रूट में जाने से आसान होते है।इन्हे चलाना सीखना भी आसान होता है।लेकिन टू व्हीलर को चलाने के साथ साथ इसको सही रखना भी जरुरी है।ऐसे में टू व्हीलर को अच्छे से रखने के लिए कुछ सरल टिप्स है।तो आइये जानते है इनके बारे में
इंजन ऑयल बदलना
बाइक के इंजन आयल को समय समय पर चेक करना काफी जरुरी है।अगर जरूरत हो तो उसे बदलना भी बहुत जरुरी है।इंजन आयल का मुख्य काम इंजन के अंदर फिर से उत्सर्जित होने वाले धूल और बकै अवशिष्ट पदार्थो को हटाना होता है।इसलिए अगर इंजन ओइल पुराना या घिसा होता है तो यह काम अच्छे से नहीं कर पाता है। आपके इंजन को नुकसान पंहुचा सकता है।ऐसे में अपनी बाइक के इंजन आयल को नियमित अंतराल पर बदलना काफी जरुरी है। also raed : इस Summar Sizan में मार्केट में आ रही है TVS Victor 2023, फीचर्स के साथ साथ कीमत में भी किफायती
बाइक साफ रखे
अगर बाइक की बात करें तो गंदी बाइक देखने में बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती है।उसमे स्क्रेच लगने से इसमें जंग लग जाता है। इतना ही नहीं इसका कलर भी खराब होने लगता है और दिखने में भी अच्छा नहीं लगता है।ऐसे में बाइक को साफ रखे।
एयर फ़िलटर को साफ करें
बाइक के इंजन के लिए एयर फ़िलटर काफी जरुरी है।क्युकी यह इंजन में प्रवेश करने वाले एयर की साफ सफाई करता है।जब एयर फ़िलटर ज्यादा धूल या किसी अन्य पर्दार्थ से भर जाता है तो वह इंजन के अंदर आने वाली हवा को बाधित करता है जिससे इंजन की परफॉर्मेंस कम हो जाती है।
समय समय पर बाइक की बैटरी करें चेक
बाइक के बैटरी को नियमित तरीके से चेक करना काफी जरुरी है।अगर आपकी बाइक देर से शुरू हो रही है या बैटरी धीमी हो रही है तो इसका मतलब है की आपकी बैटरी की कंडीशन कमजोर हो रही है।इसे जल्दी से चेक करवाना चाहिए।