TVS Apache RTR310 बाइक हुई लांच, स्पोर्टी लुक के साथ में मिल रहे है बेहतरीन एडवांस फीचर्स

इंडिया के टू-व्हीलर मार्केट में हाल ही में टीवीएस मोटर ने अपनी Apache RTR 310 बाइक की लांचिंग की है इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.43 लाख रुपए तक रखी गयी है कंपनी ने इस बाइक में क्लाइमेट-कंट्रोल सीटें दी है जो मौसम के मुताबिक सिर्फ 3 मिनिट में 15 डिग्री तक ठंडी या गर्म होने में सक्षम है। इस बाइक में Smartphone Connectivity के साथ वॉइस कमांड वाली TFT display and tire pressure मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ कई एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं। TVS Apache RTR310 भारतीय बाजार में kawasaki ninja 300 को टक्कर देगी। कंपनी ने बाइक को दो कलर Option- Arsenal Black and Fury Yellow के साथ पेश किया है। बाइक तीन वैरिएंट में अवेलेबल है।
TVS Apache RTR310 : कीमत
आर्सेनल ब्लैक : 2,42,990 रूपये
आर्सेनल ब्लैक (क्विकशिफ्टर) : 2,57,990 रूपये
फ्यूरी येलो (क्विकशिफ्टर) : 2,64,990 रूपये
TVS Apache RTR310 : फीचर्स और इंजन
TVS Apache RTR310 बाइक में 312.12 CC का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड रिवर्स इंक्लाइन DOHC इंजन दिया गया है, जो 9,700 rpm पर 35 hp की पावर और 6,650 rpm पर 28.7 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसके साथ एक बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर का ऑप्शन भी मिल जाता है। इसके साथ ही यह बाइक 2.81 सेकेंड में 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 kmph है। TVS Apache RTR310 में पांच राइड मोड- अर्बन, रेन, स्पोर्ट्स, ट्रैक और सुपरमोटो मोड मिलते हैं, जो मैक्सिमम रियर ABS को डिसएंगेज के साथ में आते है।
TVS Apache RTR310 : डिज़ाइन
TVS Apache RTR310 में अग्रेसिव डिज़ाइन के साथ में आती है इसके साथ ही इस बाइक में आपको 17 इंच के 8-स्पोक अलॉय व्हील पर चलती है। टीवीएस अपाचे आरटीआर310 में LED DRLs के साथ एकदम नया स्प्लिट LED हेडलैंप सेटअप, फ्लैट हैंडलबार, ट्रैपेजॉइडल मिरर, टैंक कफन और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे डिज़ाइन दिए गए है। जो इसे और भी स्पोर्टी लुक देती हैं। बाइक के रियर में स्प्लिट ग्रैब रेल्स के साथ एक उठा हुआ टेल सेक्शन और उस पर लगे टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक टायर हगर मिलता है।
TVS Apache RTR310 : फीचर्स
इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स दिए गए है जिनमे गोल्डनUSD फ्रंट फोर्क और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दी गई है। दोनों सस्पेंशन एडजस्टेबल हैं। बाइक में म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको गोप्रो कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्ट, स्मार्ट हेलमेट डिवाइस कनेक्टिविटी, टेलीफोनी और नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 5 इंच का TFT क्लस्टर मिल जाता है। also read : इन बाइक्स को जरूर रोकती है ट्रेफिक पुलिस,नुकसान से बचने के लिए इन जानिए इन बातो को