TVS JUPITER 125,291 कम का फूल टेंक,जानिए इसके बारे में

अगर आप भी स्कूटर लेने की सोच रहे है साथ ही एक्टिवा का ऑप्शन ढूँढ रहे है तो आपको टवस की जुपिटर के बारे में बता दे।परफॉर्मेंस के मामले में इस स्कूटर का सीधा मुकाबला हौंडा एक्टिवा से होता है।लेकिन सेल्स में ठोस पीछे रहा जाता है।तो आइये जानते है किन बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय सड़को पर अपने जलवे बिखेर रहा है ये स्कूटर और क्या है इसकी कीमत। also read : बजाज जल्द अपनी नई बाइक डिस्कवर 125 को जल्द करेगी जानिए इसके फीचर्स और प्राइस के बारे में
tvs जुपिटर 125 स्पेसिफिएशन
125cc सेगमेंट में आने वाले इस स्कूटर के इंजन को सिंगल सिलिंडर,4 स्ट्रोक एयर कूल्ड बेस पर डिजाइन किया गया है। ये 8.15 ps तक की पावर और 10.5 nm का पिक ट्रक जेनरेट करने में सक्षम है। इन इंजन की परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त है।ये स्कूटर 57.27 kmpl का माइलेज देने की क्षमता रखता है और अगर इसके 5.1 लीटर फ्यूल टेंक को फूल कर दिया जाये तो बड़े ही आराम से 291 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकते है।सेफ्टी की बात करे तो इसके अगले टायर में डिस्क और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।इसे एसबीएस का स्पोर्ट भी मिलता है।इससे सुरक्षा काफी बेहतर हो जाती है।
फीचर्स
tvs जुपिटर 125 में डिजिटल ऑडोमीटर,एनलॉगस्पीडोमीटर,डिजिटल ट्रिपमीटर ,एक्सटर्नल फ्यूल फाइलिंग की सुविधा मिलती है।अगर आप अपने साथ सामान लेकर जाना चाहते है तो इसके लिए 33 लीटर का बड़ा बुत्स्रप्रेस दिया जा रहा है।स्कूटर की लम्बाई ,उचाई कढ़ाई भी अच्छी है। इसके साथ 765 mm की सेडल हाइट,led हेडलाइट ,led टेललाइट आदि मौजूद है।