iQube को टक्कर देने के लिए मार्केट में आ गया है TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए फीचर्स और कीमत

 
vcv

हाल ही में TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ गया है इस स्कूटर का नाम TVS X Electric Scooter है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो 2.50 लाख रुपए है। इसमें 950W का पोर्टेबल चार्जर और एक 3kW स्मार्ट एक्स शोरूम रेपिड चार्जर का विकल्प भी मिल रहा है वहीं इस स्कूटर में आपको एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स मिल जाते है यदि आप इस तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में जानते है। 

TVS X की बुकिंग 
TVS X  की बुकिंग के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चैक कर सकते है वहीं आप इस स्कूटर को 16,275 रुपए के टोकन के साथ में खरीद सकते है वहीं 15 शहरों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की जानी है जिसकी शुरुआत इस साल नवंबर में होनी है TVS एक्स शोरूम की पहली 2,000 यूनिट्स पर फर्स्ट एडिशन का सिंबल कंपनी देगी। ये स्कूटर बाकी से अलग होगा।

TVS एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन iQube से काफी ज्यादा अलग है वहीं इस X का डिजाइन मैक्सी स्टाइल में है। इसमें एग्रेसिव फ्रंट और फेयर्ड बॉडी देखने को मिल रहा है। फ्रंट पर लगे एप्रन के अंदर वर्टिकली हेडलाइट इसकी डिजाइन को काफी ज्यादा अलग बनता है। एक बड़ा साइड पैनल है, जो चारों तरफ फैला ब्लू कलर स्कूटर के इलेक्ट्रिक नेचर को दिखताा है। इसके अलावा हाईलाइट्स में स्प्लिट सीटें, एक रियर टायर हगर और 12-इंच ब्लैक आउट अलॉय व्हील स्कूटर के डिजाइन को बेहद खास बना रहा है।

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज
TVS X की बैटरी रेंज की बात करे तो इसमें आपको 3.8kWh बैटरी पैक मिल जाता है जिसे एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक रेंज देता है वहीं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 105 किमी प्रति घंटे की है। 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार स्कूटर सिर्फ 2.6 सेकंड में पकड़ सकता है। 3kWh चार्जर से बैटरी को एक घंटे में फुल चार्ज कर सकते है वहीं इसे हर रोज 80 % तक चार्ज किया जा सकता है वहीं इसे फुल चार्ज करने में 3 घंटे 40 मिनट का समय लगता है। also read
TVS Apache RTR310 बाइक हुई लांच, स्पोर्टी लुक के साथ में मिल रहे है बेहतरीन एडवांस फीचर्स