TVS का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस इस महीने के आखिरी में एक नया प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी कर रही है।इसके एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर होने की संभावना जताई जा रही है।जो 2018 ऑटो एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित किये गए क्रेऑन इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकता है।कंपनी ने हाल में इंटरनेट पर अपने इस नए वहां का टीजर पेश किया है। also read : उबड़ खाबड़ रास्तों पर साथ नहीं छोड़ती ये टॉप 3 बाइक्स, कम कीमत में देती है बेहतरीन फीचर्स और माइलेज
टीजर में क्या लिखा
यह टीजर 23 अगस्त 2023 को दुबई में एक मिडिया कार्यक्रम में इस दोपहिया वाहन के लॉन्च से पहले जारी किया गया है।इसमें स्कूटर के एप्रन,हेडलाइट और इंडिकेटर्स सहित फ्रंट फेसिया के डिजाइन की एक झलक मिलती है।टीजर में अस्पष्ट रूप से वर्टिकल हेडलाइ यूनिट के डिजाइन का पता चलता है,यह काफी हद तक क्रेऑन ई - स्कूटर कॉंस्पेट से मिलता जुलता है।
क्रेऑन या एन्ट्रॉक ??
पहले दिखाए गए क्रेऑन ई स्कूटर कॉन्सेप्ट में ट्विन स्पर बीम फ्रेम बेस्ड एक बहुत ही स्पोर्टी डिजाइन दिया गया था।इस प्रोटोटाइप में 11.76kw इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया था,जिसके यह ई स्कूटर मात्र 5.1 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
खबरों के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस एन टॉर्क 125 का फूल इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकता है और इसे ऐंटोर्क नाम दिया जा सकता है। यह लाइनअप में IQube के ऊपर हो सकता है IQube एक ट्रेडिशनल स्कूटर स्कूटर की तरफ दीखता है,जबकि आगामी मॉडल एक अग्रेसिव लुक के साथ आएगा।
इनसे होगा मुकाबला
इस स्कूटर में टीवीएस IQube के मुकाबले हाई परफॉर्मेंस मिलेगी,जिससे बाजार में इसका मुकाबला THER 450x,ओला S1 प्रो और हीरो विदा v 1 जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा।लॉन्च के समय इसके बारे में में ज्यादा जानकारी प्राप्त होगी।