क्या है प्रीमियम बाइक मार्केट में इंडिया का फ्यूचर ? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

इस समय भारत तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में तेजी से ग्रो कर रहा है जिसमे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री तेजी के साथ में बढ़ रही है
 
xzx

इस समय भारत तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में तेजी से ग्रो कर रहा है जिसमे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री तेजी के साथ में बढ़ रही है और इस साल बाइक की तरफ इंडस्ट्री का जुखाव अधिक देखा गया है ऐसे में सवाल पैदा होता है कि जहां इस समय आसीई इंजन में प्रीमियम बाइक सेगमेंट भारत में तेजी से ग्रो कर रहा है तो क्या इलेक्ट्रिक प्रीमियम बाइक को लोग अपना पाएंगे या नहीं। इलेक्ट्रिक प्रीमियम से जुड़े हुए सवालों के जवाबों आज हम आपको देने जा रहे है तो आइए जान लेते है। 

मौजूदा समय में कितना बड़ा है इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट?
इसके जवाब में जयप्रदीप वासुदेव का कहना है की इलेक्ट्रिक बाइक बाजार अपने आरंभिक चरण में है और यह वक्त के साथ बढ़ने की संभावना है, क्योकि भारत एक बाइक प्रमुख बाजार है जिसमे भारत में बेचीं जाने वाली अधिकतर व्हीकल्स 2 व्हीलर्स है ऐसे में हम उम्मीद कर रहे है कि जब इवी को लोग रोजमर्रा की जिंदगी में तेजी से अपनाने लगेंगे तब ये सेगमेंट तेजी से ग्रो करेगा।

प्रीमियम ईवी बाइक इस समय कहां स्टैंड कर रहा है और आपकी इससे क्या उम्मीदें हैं?
पिछले 10 सालों में बड़ी इंजन वाली बाइक्स की डिमांड बढ़ गयी है पिछले कुछ सालों में 150 CC से अधिक बाइक्स की डिमांड में तेजी से उछाल होगा और वहीं 200 से 400 cc सेगमेंट में इस समय 20 से अधिक बाइक्स मौजूद है ये आंकड़े बताते है कि ईवी सेगमेंट में भी जब प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स के कई ऑप्शन मौजूद होने लगेंगे और लोग ईवी को और भी ज्यादा अपनाने लगेंगे, तो बेशक ये सेगमेंट तेजी से विकास करेगा।

ईवी बाइक आईसीई से कैसे बेहतर है
इलेक्ट्रिक्ल व्हीक्लस में ज्यादा से ज्यादा कंपोनेन्टस नहीं होती है इसलिए मेंटनेस कॉस्ट बहुत कम होता है वहीं रनिंग कास्ट भी इलेक्ट्रिक बाइक आईसीई के कंपैरिजन में काफी कम है। इसमें प्रीमियम ईवी मेकर्स को उम्मीद है कि खुद उत्पाद संरचना ग्राहकों को एक बेहतर राइडिंग अनुभव प्रदान करेगी और इलेक्ट्रॉनिक और सॉफ्टवेयर सुविधाओं को जोड़ने से अनुभव बेहतर होगा इसके साथ ही इवी उद्योग के लिए प्रदर्शन और अनुभव मानकों की स्थापित करेगी। also read : 
तूफ़ान की तरह बाइक चला रहा था राइडर, अचानक से हुई पिकअप से टक्कर, फिर जो हुआ देखकर कांप जाएगी रूह