रिलायंस जिओ,एयरटेल और वोडाफोन आइडिया यह तीन कंपनी भारत की सबसे प्रमुख टेलीकॉम कंपनी है।जियो और एयरटेल देश का नबर एक और नबर दो कंपनिया है।तीनो कंपनी के पास अपने -अपने ग्राहक के लिए एक पर एक रिचार्ज प्लान है।जब सस्ते रिचार्ज प्लान की बात करे तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL हर बार बाजी मार जाती है। BSNLके पास सस्ते प्लान की लंबी लिस्ट है।आप अपनी जरूरत के अनुसार से प्लान को चुन सकते है।
अगर आप सभी BSNL के ग्राहक हैं और आप सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं जिसकी लंबी वैलिडिटी हो और इनकमिंग की सुविधा भी फ्री हो तो BSNL के पास एक से लेकर 6 महीने तक की वैधता वाले रिचार्ज प्लान मौजूद है।आइए जानते हैं कंपनी के सबसे किफायती प्लान रिचार्ज के बारे में।
BSNL का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान में मिला है लंबी वेलिडिटी
BSNL रिचार्ज प्लान क बात करे तो वह 60 दिनों की वैधता के साथ आता है। BSNL के इस प्लान में कॉलिंग और डाटा बेनिफिट्स भी मिलता है।अगर आप अपने फोन में दो सिम का प्रयोग करते है तो दूसरी सिम BSNL का है तो आप लंबी वेलिडिटी का यह रिचार्ज प्लान जरूर करवा सकते है। BSNL के 108 रुपए बाले रिचार्ज प्लान में आपको 60 दिनों के लिए वेलिडिटी मिल रही है।
अगर आप BSNL का यह रिचार्ज प्लान कर रहे है तो आपको बता दे इसमें कंपनी के ग्राहक को लोकल कॉल का लाभ मिलता है।आप इस रिचार्ज प्लान में केवल अपने राज्य में ही कॉल कर पाएगे।अगर इसके ऊपर बेनिफिट्स की बात करे तो इसमें 1gb डाटा मिलता है।साथ 500 एसएमएस का लाभ मिलता है।अगर आप डाटा खत्म हो जाता है तो आपके प्रति MB डाटा के लिए 25 पैसे का चार्ज देना होगा।
BSNL कंपनी के पास सस्ता सालाना प्लान
अगर आप BSNL की लिस्ट में 365 दिन वेलिडिटी वाले सस्ता प्लान ढूंढ रहे है तो आपको भी इसका ऑप्शन मिलेगा।अगर आप अपने नबर पर 321 का रिचार्ज प्लान करवाते है तो आप 1 साल तक कॉलिंग डाटा और एसएमएस का फायदा उठा सकते है।