भारतीय बाजार में हमेशा से ही माइलेज वाली कारो का चलना रहा है।कम बजट में कार खरीदने वाले ग्राहक माइलेज को सबसे ज्यादा अहमियत देते है।बजट करो का रनिंग कॉस्ट कम होता है। कंपनिया भी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखने हुए इनमे ठीक – ठाक फीचर्स देते हुए मेंटेनेंस कास्ट को कम रखती है।आज के समय कार कंपनियों ने कीमते काफी बढ़ा दी है जिससे कभी कम कीमत में आने वाली गाड़ियों को खरीदने के लिए भी लोगो को कई बार सोचा पड़ता है।ऐसे में अगर आप भी 6 लाख रूपये से भी कम कीमत में कर खरीदने का सपना पूरा कर सकते है।
जबरदस्त माइलेज वाली कार
इंडियन बाजार में मारुती सेलेरियो अपनी माइलेज के कारण काफी मशहूर है।मारुती की इस कार को माइलेज का चैम्पियन कहते है।साल 2021 में इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बेहतर डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश किया गया था,जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है।इस कार को चार वेरिएंट में बेचा जा रहा है।इसमें वक्सी वेरिएंट में सीएनजी ऑप्शन मौजूद है।मारुती सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रूपये से शुरू होकर 7.14 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती है।अगर आप इसके बेस मॉडल को खरीदेंगे तो आपको 6,05,591 रूपये की ऑन रोड कीमत दिल्ली पर मिल जाएगी।
फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करे तो सेलेरियो में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम,पशु बटन स्टार्ट,स्टॉप,कीलेस एंट्री और मेनुअल ऐसी जैसे फीचर्स मौजूद है।सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग,हिल होल्ड,ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मौजूद है।मारुती सेलेरियो का मुकाबला टाटा टियागो,मारुती वेगनआर और सिट्रोएन सी 3 से है।
मारुती सेलेरियो का इंजन और स्पेसिफिकेशन
मारुती सेलेरियो में 1 लीटर का 998 सीसी पेट्रोल इंजन मौजूद है जो 67 बीएचपी का पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।इंजन को 5 स्पीड मेनुअल ट्रांशमिशन और 5 स्पीड एटीएम गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।सीएनजी वर्जन केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांशमिशन के साथ आता है और 57 बीएचप और 82 इन का आउटपुट देता है।सीएनजी टेंक की क्षमता 60 लीटर है।इसके अलावा कार में 313 लीटर का बूटस्पेस मौजूद है।