बुलेट ट्रेन का सपना तो बड़ा है।इसके लिए इन्फ्राट्रक्चर तैयार करने और बुलेट ट्रेन सेट खरीदने में काफी पैसे खर्च होते है।लेकिन भारत में सब चीजों का जुगाड़ चलता है।यही जुगाड़ बुलेट ट्रेन बनाने में भी हो रहा है।विदेशो से महंगाबुलेट ट्रेन नहीं खरीदना पड़े।इसके लिए होम मेड बुलेट ट्रेन की तैयारी शुरू हो गयी है।भारत में बने बुलेट ट्रेन की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होती है।
बुलेट ट्रेन काम हुआ शुरू
एक शीर्ष सरकारी अधिकारी के हवाले से जानकारी मिली की भारत में एक घेलु निर्मित बुलेट ट्रेन पर काम शुरू कर दिया है।इसकी गति 250किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होगी।अधिकारी ने बताया की यह भारतीय रेलवे पर अब चले वाली सभी ट्रेनों से तेज है।
वनडे भारत प्लेटफार्म पर बनेगा
रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने जानकारी ‘इसे वनडे भारत प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है जो पहले से ही 220 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति पकड़ सकता है।मेड इन इण्डिया बुलेट ट्रेन की डिजाइन भारतीय रेलवे की चेन्नई में इंटिगर्ल कोच फैक्ट्री में तैयार किये जा रहे है।विक्षिक स्तर पर चर्चित फ्रेंच टीजीवी और जापानी शिकंसें जैसी है ट्रेन 250 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की गति से दौड़ती है।
300 किलोमीटर का काम पूरा
अहमदाबाद से मुंबई के बिच बन रहे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्स को नेशनल है स्पीड रेल कॉपरेशन लिमिटेड धरातल पर उतर रहा है।कंपनी ने हाल में घोषणा की है की प्रोजेक्ट 300 किमी का पियर वर्क का काम पूरा हो चूका है।इस पुरे 508 किमी लम्बे हिस्से के लिए भूमि अधिगह का काम बीते जनवरी में ही पूरा हो गया था।