हाइवे पर बड़े हादसे का शिकार होने से बचने के लिए कार ड्राइव करते समय इन बातो का रखे ख्याल

 
n

कार ड्राइव करते समय कई जरुरी बातो का खास ख्याल रखना चाहिए,नहीं तो आप हादसे के शिकार हो सकते है।कई बार आपने सुना होगा की हाइवे पर कार एक्सीडेंट हो गया,उसके पीछे का कारण कार को ठीक तरह से नहीं चलाना होता है।ऐसे में हाइवे पर ऐसे हादसे क्यों होते है और इससे बचने का उपाय क्या हो सकता है।तो आइये जानते है हाइवे पर कार चलाने की टिप्स के बारे में जानते है। also read : नई जनरेशन की Maruti Swift में मिलेगा इतना तगड़ा माइलेज कि खरीदने के लिए मजबूर हो जाएंगे ग्राहक

स्पीड पर रखे कंट्रोल 
अगर आप हाइवे पर कार चला रहे है तो अपनी कार की स्पीड कंट्रोल में रखे,गाड़ी को उतने ही स्पीड में चलाए,जितने में आप इमरजेंसी के समय कार को संभाल सके।कई बार तेज स्पीड के कारण में लोग ये गलतिया कर बैठते है।ऐसे में हाइवे पर कार आराम से चलाए जिससे आप सेफ ड्राइव कर सके। 

h

अपनी लाइन में कार ड्राइव करे 
जब भी आप अपनी कार को चलाए तो लेन में ही चलाने की कोशिश करे।एक ही लेन में चलाए,अगर आप लेन बदलना चाहते है तो पीछे से आ रही गाड़ी को संकेत दे और साथ ही साथ रियर मिरर से आ रही दूसरी गाड़ियों पर निगाह रखे।इसलिए हाइवे पर हमेशा लेन में ही कार चलाए।इसके अलावा दूसरी गाड़ी से उचित दुरी बनाकर रखे। 

बीम लाइट का करे सही से प्रयोग 
हाई बीम लाइट का प्रयोग कार में तब करना चाहिए जब हाइवे और एक्सप्रेस वे पर सामने से आने वाला वाहन डिवाइडर के दूसरी और चल रहा होता है।ऐसे में दूसरी कर के या आपकी काई की हाई बिमा लाइट से आपको यह किसी दूसरे को ड्राइविंग के समय समस्या नहीं होती है।