हौंडा की नई SUV कार WR-V सब कॉम्पेक्ट से उठा पर्दा ,वेन्यू और ब्रेज़्ज़ा को देगी टक्कर

हौंडा कार्स ने आज नई जनरेशन wr-V सब कॉम्पेक्ट SUV से पर्दा उठा दिया है। जापानी कार निर्माता ने पहले इंडोनेशियाई बाजारों के लिए छोटी एसयूवी पेश की है।भारत में अभी इसका वर्तमान जनरेशन में मॉडल बेचा गया है। हौंडा ने अपनी नई जनरेशन डब्ल्यूआर वि एसयूवी को नए फीचर्स के साथ पूरी तरह से नया रूप दिया है।यह अब भारत में बेचे जाने वाले मॉडल की तुलना में बड़ी है और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश की गयी है।
नई डब्ल्यूआर vi में रिमोट फंक्शनिंग भी मिलेगा ,जिसमे बिना चाबी के कार को लॉक या अनलॉक कर सकते है। कार को रिमोट से स्टार्ट करने के बाद इसमें ऑटो कूलिंग फंक्शन भी शुरू हो जाते है। हौंडा वर्तमान में भारत में नई wr-V को पेश करने की संभावनाएं तलाश रही है। लॉन्च पर यह बाकी सब कॉम्पेक्ट एसयूवी जैसे मारुती सुजुकी ब्रेज़ा ,टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू को टक्कर देगी।
हौंडा डब्ल्यूआरर vi के नए जनरेशन मॉडल में सिलम हेडलाइट्स से घिरी एक बोल्ड लुकिंग ग्रिल मिलेगी .एसयूवी अब लंबाई,चौड़ाई और उचाई में बढ़ा दी गयी है। यह भारत में बिकने वाले wr-V से लगभग 60 मिली लम्बी ,46 मिमी चौड़ी और 7 मिमी ऊँची है। नई wr-V में 220 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस भी है। नई हौंडा wr में 16 इंच और 17 इंच के अलॉय देखने को मिले।
wr- V के इंटीरियर में भी कई बदलाव किये गए है .सेंटर कसोल में एक डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक सेमि डिजिटल TFT ड्राइवर डिस्प्ले मौजूद है ,जो इंडिया में मिलने वाली मॉल से 7 लीटर ज्यादा है। हौंडा ने बूट स्पेस बढ़ाने के लिए पीछे की और सिपल्ट सीटों को भी शामिल किया है।वही इसके इंजन की बात करे तो इसमें न्यू एसयूवी में 1.5 लीटर i -vtec प्रेट्रोल इंजन मिलेगा ,जो भारत में हौंडा सिटी में मिलता है। यह इंजन अधिकतम 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का पिक ट्रक पैदा करता है। यह भारत स्पेक मॉडल की तुलना में लगभग 30 पीएम ज्यादा पावरफुल है और इसमें 35 एनएम ज्यादा टॉर्क है। हौंडा नई जनरेशन के wr -V मॉडल में कई डीजल इंजन यही दे रही है।