हुंडई ने भारत HYUNDAI VENUE का नया मॉडल किया लॉन्च,शानदार लुक में आयी कार,जानिए इसके प्राइस के बारे में

 
g

हुंडई इंडिया ने भारत में वेन्यू एन लाइन को लॉन्च कर दिया है .इसकी शुरूआती प्राइस 12.16 लाख रूपये एक्स शोरूम रख गयी है और n8  मॉडल के लिए 13.15 लाख एक्स शोरूम तक जाती है .हुंडई वेन्यू एन लाइन को सिंगल टोन कलर के ऑप्शन में पोलर व्हाइट ओट शेडो ग्रे में पेश किया गया है .हुंडई वेन्यू का ये वेरिएंट दो अलग अलग मॉडल के साथ पेश किया गया है.जिसमे टॉप एन्ड मिड ट्रिम n8 और एंट्री लेवल n6 है .यह नई पीढ़ी की वेन्यू सब कॉम्पेक्ट एसयूवी पर बेस्ड है जिसे पिछले महीने भारतीय बाजार में 7.53 लाख रूपये की शुरूआती प्राइस पर लॉन्च किया गया था 

g


एसयूवी सुअल टोन कलर थीम में भी पेश की गयी है .दो ड्यूल टॉम बाहरी कलर ऑप्शन होंगे,जिनमे फेंटम ब्लेक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और ब्लेक रूफ के साथ थंडर ब्लू का कॉम्बिनेशन जुड़ा है.थंडर ब्लू कलर का ऑप्शन सिंगल टोन में पेश नहीं किया गया है टीम अलग अलग ड्यूल टोन थीम है कंपनी के अनुसार स्टेंडर्ड मोडल की तुलना में इस वेरिएंट में 30 से ज्यादा बदलाव किये गए है। इसे बहार अंदर से बदला गया है। 

g

हुंडई के मुताबित इसमें 30 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए है .साथ ही एसयूवी में आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल कैमरा के साथ फर्स्ट केटेगरी इसे काफी जबरदस्त बना रहे है .वेन्यू एन लाइन में 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स होने का दवा किया गया है .इसमें ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप,ड्यूल टोन बंपर,रेड एम्बिएंट लाइट,लेदर सीट जैसे कई स्पोर्ट मौजूद है .केबिन के अंदर यह स्पोर्ट्स भी करता है एक एन लाइन स्टीयरिंग व्हील और विशेष बॉन्डिंग के साथ एक गिर शिफ्टर भी है .