Safest SUV : ये है भारत की सबसे सुरक्षित कारों की सूची, जिन्हें ग्लोबल NCAP से मिली 5 स्टार रेटिंग

इस समय देश में गाड़ी खरीदने वाले लोगो की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गयी है। वहीं लोगो को इसकी सुरक्षा से जुड़े हुए फीचर्स को लेकर को काफी ज्यादा चिंतित हो गए है। और सरकार भी इस दिशा में लगतार प्रयास कर रही है। इसके साथ ही ग्लोबल एनसीएपी के 'सेफर कार्स फॉर इंडिया' अभियान ने भी लोगो को गाड़ियों में सुरक्षा के लिए प्रेरित किया है। ऐसे में यदि आप भी नई एसयूवी कार को खरीदने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे है जिसे ग्लोबल NCAP ने 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्रदान की है।
स्कोडा कुशाक/ फॉक्सवैगन टाइगुन
फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक में ग्लोबल एनसीएपी की क्रेश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन स्कोर के साथ में 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। इन दोनों एसयूवी कारों के बॉडीशेल को बहुत मजबूत के साथ में बनाया गया है। साथ ही इसमें ड्यूल एयरबैग, ESC, ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम जैसे ढेर सरे फीचर्स भी दिए गए है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन
महिंद्रा की नई एसयूवी एसयूवी स्कॉर्पियो-एन ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 29.25/34 स्कोर के साथ 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 28.93/49 स्कोर के साथ 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इस कार को बॉडीशेल इंटीग्रिटी को स्टेबल रेटिंग मिली है जो की सबसे सुरक्षित बॉडी-ऑन-फ्रेम के साथ में आती है।
टाटा पंच
टाटा पांच को भी ग्लोबल NCAP की क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.45 अंक के साथ में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 40.89 स्कोर के साथ 4 स्टार रेटिंग मिली है। टाटा पांच में ड्यूल फ्रंटल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक स्वे कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।
महिंद्रा एक्सयूवी300
XUV300 भारत की सबसे सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी गयी है। यह कार एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए ग्लोबल एनसीएपी ने 4 स्टार रेटिंग दी है। साथ ही इसमें 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, 4 डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, हिल स्टार्ट अस्सिट सहित कई सुस्रक्षा फीचर्स दी गयी है। also read ; कार की Windshield पर डॉट्स, केवल डिजाइन या छिपी है कोई और बात,