इस दिन लॉन्च होगी देश के सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,जानिए इसके फीचर के बारे में

 
g

मुंबई बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप पीएमवी इलेक्ट्रिक ने जानकारी दी है की वे 16 नवंबर को एक माइक्रो इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेंगे। इसे ईएएस - ई नाम दिया गया है और ब्रांड चाहता है की यह लोगो के लिए एक राजमर्रा की हार होगी ,जिसे वे हर दिन प्रयोग करेंगे पीएमवी इलेक्ट्रिक पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल नाम से एक बिलकुल नया सेगमेंट बनाना चाहती है। ईएएस - ई पीएमवी इल्केट्रिक का पहला वाहन है और इसकी प्राइस 4 लाख से 5 लाख रूपये के बीच है। 

g

कंपनी के अनुसार स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहनो का प्रोटोटाइप वेरिएंट तैयार है। स्टार्टअप वर्तमान में उन्हें जल्द से जल्द उत्पादन में लेन पर काम कर रहा है। पीएमवी इलेक्ट्रिक के फाउंडर कल्पित पटेल ने बताया 'हम आधिकारिक तोर पर उत्पादक का अनावरण करते हुए खुश है। यह कंपनी के लिए एक माइलस्टोन होगा,क्युकी हमने एक भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित एक विश्व स्तरीय उत्पादक बनाया है।हम एक नया सेगमेंट पेश करने के लिए तैयार है,जिसे पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल कहा जाता है,जिसका उद्देश्य रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। 

MV Eas- e को तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा। कार की ड्राइविंग रेंज एक बार चार्ज करने पर 120 किमी से 200 किमी तक अलग अलग होगी। ड्राइविंग रेंज ग्राहक द्वारा चुने गए वेरिएंट पर निर्भर है।पीएमवी के अनुसार वाहन की बैटरी महज ४ घंटे में चार्ज हो जाएगी। निर्माता 3 क्व का एक चार्जर दे रहा है। 

g

इसके फीचर की बात करे तो पीएमवी इलेक्ट्रिक का कहना है ईएएस -ई में एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम ,एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,एयर कंडीशनिंग ,रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट,क्रूज कंट्रोल और सीट बेल्ट्स जैसे फीचर मौजूद है।इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार की लम्बाई 2,915 मिमी चौड़ाई ,1,157 मिमी और उचाई ,1,600 मिमी होगी। इसका व्हीलबेस 2,087 मिमी होगा।जबकि ग्राउंड क्लियरेंस 170 मिमी होगा। साथ ही इवी का कर्व वेट करीब 550 किलोग्राम होगा .यह काफी कॉम्प्केट है और शहरों के अंदर चलना काफी सरल होगा। छोटे साइज के कारन से इसे पार्क करना भी सरल होगा।