2022 के पहले 6 महीने में इन SUVs की रही सबसे ज्यादा मांग ,जानिए पूरी डिटेल्स

2022 की पहली छमाही में यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री की मिली जुली मांग देखी गई इस दौरान कुछ मॉडलों ने पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की तो कुछ के रिजल्ट निगेटिव रहे है SUVs लोकप्रियता हासिल कर रही है लेकिन Maruti Suzuki Brezza, Kia Seltos और Sonet जैसे कुछ मॉडलों की साल दर साल बिक्री में कमी देखी गई है
बिक्री की लिस्ट में अग्रणी Tata Nexon SUV सबसे टॉप पर है कंपनी ने इस SUV की पहले 6 महीनो में 82770 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में Tata Nexon में बिक्री 79 % की वृद्धि देखी गई है क्योकिं Tata ने पिछले साल 46247 इकाइयां बेंची थीं
दूसरे और तीसरे स्थान पर मारुती सुजुकी आर्टिगा और हुंडई क्रेटा का कब्जा है कार निर्माता ने क्रमश : 68992 इकाइयां और 67421 इकाइयां बेचीं जबकि आर्टिगा में 38 % की सालाना वृद्धि देखी गई इस बाद 4 स्थानों पर मारुती सुजुकी ब्रेजा किआ सेल्टोस महिंद्रा बोलेरा और किआ सॉनेट का कब्जा है सभी चार फेमस मॉडल होने के कारण बोलेरा के आलावा बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट आई है
इनके बाद टाटा पंच मारुती सुजुकी ईको और हुंडई वेन्यू है जिन्होंने इस साल की पहली छमाही के दौरान क्रमश 60932 इकाइयां 60705 इकाइयां और 57882 इकाइयां बेचीं है बिक्री वृद्धि पैटर्न 2022 की पहली छमाही के लिए सबसे अधिक बिकने वाली कारों के साथ साथ 2022 के लिए सबसे अधिक बिकने वाले पीवी के समान है नई मारुती सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसे अपडेट मॉडल के साथ लॉन्च के साथ दूसरे हाफ के नतीजे शानदार है मारुती सुजुकी हाल ही में नई ग्रेंड विटारा के साथ SUV मार्किट में नजरे गड़ाए हुए है जिसे पहले 6 दिनों में 13000 की बुकिंग मिली है