14 महीने के वेटिंग पीरियड के बाद में इंडिया के ऑटो मार्केट में पहुंची ये लग्जरी कार, मिलेंगे लग्जरी होटल जैसे फीचर्स
इंडिया में बजट गाड़ियों की मांग बढ़ती ही जा रही है यही कारण है कि टोयोटा वेलफायर जैसी लग्जरी एमपीवी के लिए लोगों को 14 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जाता है

इंडिया में बजट गाड़ियों की मांग बढ़ती ही जा रही है यही कारण है कि टोयोटा वेलफायर जैसी लग्जरी एमपीवी के लिए लोगों को 14 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जाता है आपको बता दे, यह सभी गाड़ियां ऑर्डर के आधार पर तैयार की जाती है इन गाड़ियों को बेहद कम लोग ही खरीदते है। इसलिए इन्हे बेहद कम संख्या में बनाया जाता है हालाँकि इसकी बुकिंग की मांग बढ़ती जा रही है और इसके अनुसार ही वेटिंग पीरियड भी बढ़ने लगा है हाल ही में टोयोटा वेलफायर को कंपनी भारत से इम्पोर्ट कर रही है इसलिए इस पर लम्बा वोटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
आपको बता दे, टोयोटा वेलफायर की कीमत 1.20 करोड़ रुपये की कीमत 1.20 करोड़ रुपये रखी गयी है इसके साथ ही इस कार में आपको एमपीवी वीआईपी ग्रेड और हाई ग्रेड भी मिल जाता है इसे 3 कलर वेरिएंट में पेश किया गया है और इसके डिलीवरी के लिए 14 महीने का इन्तजार करना होता है इसके साथ ही इसके डीलरशिप, स्थान और वेरिएंट के अनुसार वेटिंग पीरियड अलग-अलग हो सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टोयोटा वेलफायर को TNGA-K प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें 2.5 लीटर का सिंगल हाइब्रिड-पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो e-CVT गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 193 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने हाल ही में इसके अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है। अगर फीचर्स की बात करें तो, इसमें लाइटिंग पूरी तरह एलईडी में दी गई है।
इसके साथ ही इसमें 6 स्लॉट फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी शामिल हैं। कार के केबिन में 14 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, सेकंड सीट लाइन के लिए मसाज फंक्शन के साथ कैप्टन सीट्स, पावर्ड सन ब्लाइंड्स, हेड्स अप डिस्प्ले, जेबीएल साउंड सिस्टम और सनरूफ के साथ 60 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। also read : Hyundai Exter : 7 लाख से भी कम कीमत में आ रही है ये बेस्ट माइलेज कार, Baleno and Swift को देगी मार्केट में टक्कर