अपनी गाड़ी मे सफर करते समय हमेशा रखे ये जरुरी चीजे,कभी नहीं होंगे परेशान

 
g

ज्यादातर लोग कार मे सफर करना पसंद करते है।यह काफी सुविधाजनक होता है।इसके अलावा यह भी है की विभिन्न बेंको द्वारा शुरू किए गए विभिन आकर्षक ऑफर और योजनाओ के कारण,आजकल कार खरीदना काफी आसान हो गया है।अगर आपके पास भी कार है और चाहते है की ट्रेवल के दौरान कोई परेशानी नहीं हो।तो चलिए जानते है उन जरुरी चीजों के बारे मे जिन्हे कार मे हमेशा साथ रखना चाहिए। 

टायर इन्फ्लेटर 
कार का उपयोग आप चाहे कम दूरी या फिर लंबी दुरी का सफर तय करने के लिए कर रहे हो ,टायर इन्फ्लेटर सहायक उपकरण होना जरुरी है।अपने टायरों को अनुकूलतम दबाव पर रखने से आपकी कार की ईंधन बचत सीधे प्रभावित होती है। इसके अलावा टायर इंगलेकट्र होने से यह सुनिक्षित करने मे कफ मदद मिलती है।आप सभी चारो पहिया सही से काम कर रहे है या नहीं। वही आठ ही इससे टायर की लाइफ भी बढ़ने मे मदद मिलती है। 

जम्पस्टार्टर किट 
कार की बैटरी कभी कभी पूरी तरह से खत्म हो सकती है ,ऐसे मे जम्प स्टार्टर आपके काम आएगा। एक जंप स्टार्टर किट एक बड़े और मजबूत पावर बैंक की तरह दीखता है और इस्तेमाल के लिए अच्छी तरह से निर्धारित निर्देशों के साथ आता है।जो आपके लिए मददगार साबित होगा। also read : गाड़ी को बेचते समय इन जरुरी बातो का रखे ख्याल,नहीं होगी कोई परेशानी

फोन होल्डर 
सभी कारे एंड्राइड ऑटो या एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नहीं आती है ,इसलिए अक्सर मेप देखने के लिए बार बार फोन निकालना पड़ता है। बार बार फोन नहीं निकालना पड़े इसके लिए आपको अपनी गाड़ी मे फोन होल्डर जरूर रखना चाहिए। जिससे आपको फोन देखने के लिए बार बार निचे नहीं देखने पड़े।