Automatic AC Cars under 10 Lakh : ये रही टॉप कारें, जिनमें मिलता है आटोमेटिक AC का ऑप्शन

इस समय कार में AC का सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक माना जाता है यदि आप भी कोई नई आटोमैटिक AC से लेस कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी कारों की लिस्ट लेकर के आ गए है जो 10 लाख रूपये से भी कम कीमत में आती है तो आइए जानते है।
Maruti Suzuki Baleno
यह कार देश में मौजूद सबसे पॉपुलर कारों की लिस्ट में आती है। Maruti Suzuki Baleno में आपको 1197 CC के इंजन के साथ में मेनुअल में ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है है इसके साथ ही ही यह कार 22.35 km का माइलेज देती है इस कार में आपको Anti-lock braking system, alloy wheels, automatic climate control, engine start-stop button, touchscreen, multi-function steering wheel, fog lights, rear and front power windows, power adjustable ORVMs जैसे फीचर्स दिए गए है इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये है।
Tata Tiago XZ Plus
Tata Tiago XZ Plus में आपको 1199 CC का इंजन दिया गया है जो Manual Transmission के साथ में आता है इसमें आपको आटोमैटिक AC के साथ में आटोमैटिक Climate control, Anti-lock braking system, Power windows rear and power windows front, Multi-function steering wheel, Fog lights, Touchscreen, Alloy wheels, Power adjustable ORVMs जैसे फीचर्स मिल जाते है यह कार 19.01 kmpl का माइलेज देती है इसकी कीमत 7.11 लाख रुपये हैं।
Hyundai Grand i10
इस कार में 1197 का सीसी इंजन मिलता है। जिसमें Automatic AC के अलावा Power adjustable ORVMs, automatic climate control, power windows front, engine start-stop button, multi-function steering wheel, power windows rear, touch screen, passenger airbag, anti-lock braking system मिलता है। इसकी कीमत 7.22 लाख रुपये है।
Nissan Magnite
इस कार में Auto Air -Conditioning का सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें 7 इंच का Digital instrument cluster, 8-inch touchscreen infotainment system, wireless Android Auto and Apple CarPlay, LED headlights with LED DRLs, 16-inch dual-tone alloys and rear vents जैसे फीचर्स मिलते है। इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से 11 लाख रुपये तक तय की गयी है। also read : कार को करवा रहे है मोडिफाई,तो इन बातो का रखे ध्यान,नहीं होगी कोई समस्या