Car Insurance Company बदलते समय जरूर बरतें सतर्कता, नहीं तो महंगी पड़ सकती है लापरवाही

 
zZ

इंडिया में किसी भी कार या अन्य वाहन को सड़क पर चलाने के लिए इसका इंश्योरेंस करना बेहद जरूरी माना जाता है। ऐसे में सभी कार मालिकों के लिए कम दाम में अच्छी बीमा पॉलिसी खरीदने की जरूरत रहती है। अगर आप कार इंश्योरेंस कंपनी को बदलने का प्लान बना रहे है। तो आज आपको कुछ कंपनियों के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है। 

Insurance Company बदलना क्यों जरूरी?
अगर आपको लगता है कि आप कार के इंश्योरेंस का ज्यादा प्रीमियम भर रहे हैं और नई कंपनी आपको अच्छी ऑफर दे रही है, तो आप इंश्योरेंस कंपनी बदल सकते हैं। वहीं, कवरेज को लेकर कोई समस्या होने पर भी आप इंश्योरेंस कंपनी बदलने का फैसला कर सकते हैं। कुछ बीमाकर्ता छह महीने के लिए कवरेज बढ़ाते हैं, जबकि अन्य नवीनीकरण से पहले एक साल की कवरेज अवधि तक रखते है। इस हिसाब से आप अपनी आवश्यकताओं और वित्तीय स्थिति के अनुसार विश्लेषण करके नई इंश्योरेंस कंपनी का चुनाव कर सकते हैं।

Insurance Company कैसे बदलें? 
कुछ कार बीमा कंपनी की तलाश करके और नए  बीमाकर्ता से कार बीमा पॉलिसी खरीदकर या रीन्यू करके वर्तमान बीमाकर्ता को बदला जा सकता है। नए बीमाकर्ता का चयन करते समय आपको थोड़ा रिसर्च करने की जरूरत है। जब मौजूदा कार बीमा पॉलिसी समाप्त होने वाली होती है तो आप कार बीमा प्रदाता को बदला सकते है। इस समय बीमा कंपनी को बदलना काफी आसान हो जाता है। बीमा कंपनी का चयन करते समय लोग जल्दबाजी कर जाते हैं, जो उन्हे काफी दिक्कत में डाल सकता है। एक पॉलिसीधारक के रूप में, आपको अपनी आवश्यकताओं का विश्लेषण करने और समझने की जरूरत होगी कि एक बीमा कंपनी कितनी अच्छी है। यदि आप किसी नए बीमाकर्ता के पास जाने को लेकर असमंजस में हैं, तो आप नीचे दिए गए प्वाइंट्स की मदद ले सकते हैं।

प्रीमियम चेक करें
यदि आपको लग रहा है कि आप कम सुविधाओं के लिए अधिक प्रीमियम का भुगतान कर रहे है तो समझ जाए बीमा कंपनी को बदलने कि जरूरत है। अपनी कार बीमा पॉलिसी के वर्तमान कवरेज और बीमाकर्ता द्वारा दी जाने वाली सेवाओं पर एक नजर जरूर डालें और उनसे पूछे कि वह जितना पैसा ले रहे है उतना जायज है या नहीं ? 

सर्विस क्वालिटी चेक करें
एक अच्छा बीमाकर्ता चुनने के व्यक्ति को कार बीमा के संबंध में चिंता से मुक्त होना चाहिए। इससे आपको यह फैसला लेने में हेल्प होती है कि आप किसी भी भिन्न बीमा कंपनी में स्विच करना चाहते है या नहीं ? 

कस्टमर सर्विस
कार इंशोयेंस कंपनी को बदलने का एक कारण ये भी होता है कि आपको किसी भी कस्टमर सर्विस दी जा रही है अगर आप अच्छा खासा प्रीमियम भरने के बाद भी कंपनी की सर्विस से निराश हैं, तो फिर ऐसी स्थिति में इंश्योरेंस कंपनी बदलने का आपकी फैसला जायज हो सकता है। also read : 
Automatic Transmission Car : ये रही टॉप 3 कारें, जिनमें मिल रहा है,ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कंट्रोल सिस्टम