गर्मियों में लम्बी ट्रिप में जाने से पहले जरूर चैक कर ले ये चीजें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

 
zxzx

गर्मी के मौसम आ गया है धीरे धीरे ये अपनी चरम सीमा पर जा रही है ऐसे में अपने साथ अपनी चीजों का भी ध्यान रखने की जरूरत होती है। अगर आप एक कार के मालिक है तो गर्मी के मौसम में आपको वैसेह चीजों का ख्याल रखने की जरूरत है। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो एक बड़ी समस्या हो सकती है। तो आइए जान लेते है इस गर्मी में कार को ब्रेक डाउन का शिकार होने से बचाने के लिए कुछ जरूर  चीजों के बारे में जान लेते है। 

गर्मी में बिना सर्विस कार चलाना पड़ जाएगा भारी
गर्मी के मौसम में बढ़े हुए तापमान के चलते कार के इंजन और अन्य कंपोनेंट में समय से देखभाल न करने की वजह से दिक्कते आ जाती हैं। जब हम लोग कार को लापरवाही के साथ चलाते रहते हैं और समय पूरा होने पर भी गाड़ी की सर्विस नहीं कराते हैं तो गर्मी में ये छोटी-सी दिक्कतें बड़ा रूप ले लेती हैं। ऐसे में आपको कार चलाते समय दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसा भी हो सकता है कि आपकी कार पूरी तरह से ब्रेक डाउन हो जाए और फिर आपको उसे सही कराने में मोटा पैसा खर्च करना पड़ जाए। आइए, जान लेते हैं कि गर्मियों में कार की किस तरह से देख-रेख कर सकते हैं।

इंजन की फिटनेस चेक करें
कई बार आपने गर्मी के मौसम में लोगों को सड़क किनारे कार को सही करते हुए देखा होगा। हमारे सामने ये दिक्कतें इसलिए आती हैं क्योंकि हम कार की देखभाल करने में लापरवाही करते हैं। कार के लिए उसका इंजन सबसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट है। गर्मी के समय में इसने पड़ने वाला इंजन ऑयल और रेडिएटर का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप इन दो चीजों का विशेष ख्याल रखते हैं गर्मा के मौसम में बीच रास्ते कार बंद होने का खतरा न के बराबर हो जाता है।

टायरों का ध्यान रखें
गर्मी के मौसम में टायर फटने की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं। ऐसे में हमें कार के चारों टायर को एकदम फिट रखने की जरूरत है। अगर आपके वाहन में टायर और इंजन सही रहते हैं तो गाड़ी बीच रास्ते धोखा नहीं देगी। गर्मियों में विशेष रूप से कार को कहीं ले जाने से पहले उनके टायरों का प्रेशर चेक करें और सर्विस के दौरान चारों टायर्स का अलाइनमेंट जरूर कराएं।

इन चीजों का भी रखें ख्याल
गर्मी के मौसम में ऊपर बताई गई दो चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत होती है। इसके अलावा आपको कार के AC का भी ख्याल रखने की जरूरत होती है और अपनी कार को शेड में पार्क करना सुनिश्चित करें। also read : 
Hyundai EXTER इस दिन होगी लॉन्च