Best CNG SUVs : ये रही देश में मौजूद टॉप CNG कारें, कम कीमत में देती दमदार रेंज और माइलेज

 
tata punch

इंडिया के मार्किट में एसयूवी की दिनों दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में मार्केट में CNG गाड़ियों की डिमांड भी तेज हो गयी है अगर आप भी अपने लिए कोई एसवी CNG कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ गाड़ियों की लिस्ट लेकर के आ गए है तो आइए है इन एसयूवी कारों में क्या है खास ? 

Tata Punch CNG 
Tata Punch CNG में आपको 1.2 लीटर तीन cylinder engine मिल जाते है जो 5Speed Manual Transmission से जुड़े हुए है। इसका इंजन 73.5PS और 103NM का टॉर्क जनरेट करता है। ये सीएनजी पर 26.99km/kg का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 7.10 लाख रुपये से 9.68 लाख रुपये तक है। वहीं इस कार में आपको एडवांस फीचर्स मिल जाते है है जैसे 16-inch alloy wheels, an electric sunroof, plus a 7-inch touchscreen infotainment system with Apple CarPlay and Android Auto, automatic climate control, six airbags, ABS जैसे फीचर्स दिए गए है। 

Hyundai Exter CNG 
ये एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है ।इसमें सीएनजी इंजन का विकल्प दिया गया है। इस कार की कीमत 8.24 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ये 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। सीएनजी में ये 68 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Maruti fronx CNG 
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी की कीमत 8.42 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये तक रखी गयी है। इस कार में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड का CNG इंजन दिया गया है जो 76.5bph और 98.5nm की टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड  मैनुअल गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है। 

Maruti Suzuki brezza CNG 
Maruti Suzuki brezza CNG की कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत 9.24 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये तक है। इस SUV में आपको 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सीएनजी पर 86.7bph और 121nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस SUV में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। also read : 
घर बैठे इस तरह जानिए, अपने वाहन का इंश्योरेंस स्टेटस, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप