हुंडई एक्स्टर की बुकिंग शुरू : 11 हजार के टोकन के साथ में इस तरह से करवा सकते है बुकिंग, जानिए इसके खास बातें

 
cddf

हुंडई मोटर इंडिया ने अपकमिंग एंट्री लेवल SUV एक्स्टर की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इस मिनी एसयूवी कार को 11 हजार रूपये के टोकन से बुक कर सकते है। कम्पनी ने सोशल मीडिया पर सोमवार को इस बात की जानकारी दी है। 
हुंडई के अनुसार, एक्स्टर 6 सिंगल-टोन और तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ आएगी। कार में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी। हुंडई एक्स्टर को EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect सहित पांच ट्रिम ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

एक्स्टर वैरिएंट की लिस्ट
एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा S
एक्स्टर 1.2 MT कप्पा S CNG
एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा SX
एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा SX DT
एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा SX(O)
एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा SX(O) कनेक्ट
एक्स्टर 1.2 MT कप्पा EX
एक्स्टर 1.2 MT कप्पा X(ओ)
एक्स्टर 1.2 MT कप्पा
एक्स्टर 1.2 MT कप्पा S(ओ)
एक्स्टर 1.2 MT कप्पा SX
एक्स्टर 1.2 MT कप्पा SX CNG 

जून-अगस्त में लॉन्च हो सकती है कार
कंपनी कार को इस साल जून-अगस्त तक लॉन्च कर सकती है। ये कार माइक्रो SUV सेगमेंट में टाटा पंच, सिट्रॉएन C3 और मारुति इग्निस को टक्कर देगी। एक्स्टर माइक्रो SUV हुंडई के लाइनअप में शामिल ग्रैंड i10 निओस के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। कंपनी का कहना है कि नई SUV कस्टमर को स्मार्ट मोबिलिटी का एक्सपीरियंस कराएगी।

14 अप्रैल को किया था कार के नाम की अनाउंसमेंट
इससे पहले हुंडई ने 5 अप्रैल को कार की पहली झलक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई थी। इसके बाद से लगातार कार से जुड़े अपडेट सामने आ रहे हैं। कंपनी ने 14 अप्रैल को कार का नाम ऑफिशियली कंफर्म किया था। तब टीजर में माइक्रो SUV की आउटलाइन दिखाई गई थी।

इंटीरियर डिजाइन
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें आयोनिक 5 EV जैसा नया-जीन स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। कार में डेशबोर्ड पर 42 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मूड लाइटिंग, वेंटीलेटेड ड्राइवर सीट और सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

इंजन पावरट्रेन
हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जा सकता है, जो हुंडई की ग्रैंड i10 नियोस, i20 और ऑरा में दिया जाता है। यह इंजन 82bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ कार के 20.1 kmpl का माइलेज देने की उम्मीद है।

सेफ्टी फीचर्स और एक्सपेक्टेड प्राइस
सुरक्षा के लिहाज से एक्सटर में लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे एडवांस्ड फीचर मिल सकते हैं। ​​कार के प्राइस की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। also read : 
यह है भारत की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट, फीचर्स और कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान