बस 6 लाख में खरीदे इस जबरदस्त माइलेज और फीचर्स वाली कार को,जानिए इसके बारे में

 
j

इन दिनों बाजार में गाड़ियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है।वही आपको एक ऐसी कार के बारे में बता रहे है जिसे चलाने के बाद आपको थार और जिम्मीवाली फील आएगी।सबसे अच्छी बात यह है की इसकी कीमत भी कम है साथ ही में माइलेज भी काफी जबरदस्त है।कुल मिलाकर यह कार सस्ती कीमत में आपको महंगी ऑफ रोडर गाडी की फील करा देगी। also read : अब Ertiga और Innova के सामने तलवार बनकर खड़ी हुई टाटा की यह कार, मिलेंगे एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स

मारुती सुजुकी काफी समय से इंडियन बाजार में अपनी स्टाइलिश हैचबेक इग्निस की बिक्री कर रही है।इग्निस को कम्पनी अपनी नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप से बेचती है।इसकी किट 5.84 लाख रूपये एक्स शोरूम से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 8.16 लाख रूपये तक जाती है। 

l

इग्निस को सबसे ज्यादा परफॉर्मेंस के लिए पसंद किया जाता है।इसका 1.2 लीटर नेचुरली एसपीपरेटेड 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन पावर का जबरदस्त पंच डेटा है।यह इंजन 83 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करता है।इस कार में 5 स्पीड मेनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।माइलेज के मामले में इग्निस काफी फ्यूल एफिसिएंट है।इसमें 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। 

इग्निस में प्रीमियम और अपडेटेड इंटीरियर मिलता है।इस कार में 5 लोग आसानी से बेथ सकते है।इसके की बात करे तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मौजूद है।जो की स्मार्टप्ले स्यूडियो फीचर से लेस है।इसमें कॉल,म्यूजिक और नेविगेशन जैसी सुविधाए मिलती है।कंपनी ने कार के स्टीयरिंग में माउंटेड कंट्रोल दिए है,जिससे कार को कंट्रोल करना आसान होता है।