Car Air Purifier 2023 : साफ और स्वच्छ हवा के लिए कम कीमत में खरीदें ये एयर प्यूरीफायर , नहीं रहेगी एलर्जी, घुटन, खांसी, छींक की दिक्कत

 
cxc

देश में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है अगर आप चाहे तो सिगरेट पीते है या नहीं दिन में 40  से 50 सिगरेट पिने जितना सिगरेट प्रदूषण वायुमंडल में मौजूद है ऐसे में स्वच्छ हवा लेने के लिए लोग अपने घरो, दफ्तरों और कार में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल किया जा रहा है।यदि आप भी कार से यात्रा कर रहे हैं तो प्रदूषण से बच जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। अगर आपका ज्यादा वक्त कार से यात्रा करने में जाता है तो आपको अपने कार में एयर प्यूरीफायर लगाना चाहिए ताकी बाहर का प्रदूषणा आप पर ज्यादा प्रभाव ना डाल सके। बाजार में ऐसे काफी कार एयर प्यूरीफायर मौजूद है जो काफी प्रभावी और पोर्टेबल हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। 

Nebelr Car Air Purifier Ionizer 
Nebelr का यह  कार एयर प्यूरीफायर आयोनाइजर वातावरण में मौजूद 99.9 प्रतिशत वायरस और बैक्टीरिया को मरने का काम करता है। यह PM2.5, PM10 आदि जैसे धूल के कणों को भी हटाता है। जिन लोगों एलर्जी, घुटन, खांसी, छींकने और अस्थमा के मरीज है वो इस कार एयर प्यूरीफायर को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 4,996 रुपये है।

Reffair AX30 [MAX] पोर्टेबल कार एयर प्यूरीफायर
भारत के बड़े कार एयर प्यूरीफायर ब्रांड में से एक है। कंपनी का AX30 [MAX] एयर प्यूरीफायर H13 HEPA फिल्टर और स्मार्ट नेगेटिव आयन फीचर के साथ आता है। इसके अलावा यह एयर प्यूरीफायर 16.2 m³/h के प्रभावी CADR के साथ भी लैस है। इसकी कीमत 2,469 रुपये है।

SHARP Automotive Air Purifier 
यह प्यूरीफायर SHARP'S पेटेंट तकनीक के साथ आता है जो हवा को क्लीन कर के लिए प्राकृतिक तरीके का उपयोग करता है। यह 120 माइक्रोन या उससे बड़े आकार के महीन धूल कणों को हटाने में मदद करता है। इसके अलावा यह भोजन की गंध, धुआं, धूल और पालतू जानवरों की रूसी को दूर करने में भी मदद करता है। इसकी कीमत 7,149 रुपये है।

Vantro Smart Car Air Purifier 
यह कार एयर प्यूरीफायर हवा को 360 डिग्री तक शुद्ध करता है। यह 99.9 प्रतिशत वायरस, कीटाणुओं और बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है और आपकी कार की इनडोर हवा को ताजा रखता है। इसकी कीमत 4299 रुपये है। also read : 
अब दुर्घटना होने से पहले अलर्ट कर देता है गूगल एंड्रॉयड का ये फीचर्स, जान लीजिए कैसे करता है काम ?