Car Care Tips : गर्मियों के मौसम में कार के टायर में गैस भरवाने के दौरान सही हवा का चुनाव करे, नहीं तो लग सकता है तगड़ा चुना

गर्मियों के मौसम में गाड़ियों में टायर के फटने जैसी खबर लगातार सुनने को मिलती रहती है। लेकिन इस खबर को सुनने के बाद में आपको ज्यादा परेशान होने की दिक्कत नहीं है। आज हम आपको कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे अपनाने के बाद में आप अपनी यात्रा को सुरक्षित कर सकते है। इसके साथ ही आपकी गाड़ी का रख रखाव भी हो जायेगा।
सोच समझकर डलवाएं हवा
ज्यादातर वाहन मालिकों को इस मामले में लापरवाही करते हुए देखा जा सकता है। जबकि गर्मी के मौसम में गाड़ियों के पहियों में हवा की सही मात्रा के साथ, सही हवा का चुनाव करना भी बेहतर होता है। यानि की गर्मियों में पहियों में नार्मल हवा की जगह नाइट्रोजन हवा डलवाना ज्यादा सही रहता है।
नाइट्रोजन गैस होती है ज्यादा बेहतरीन
सर्दियों के मौसम में आप गाड़ी के पहियों में नॉर्मल गैस का प्रयोग करे। इससे आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। लेकिन गर्मी के मौसम में तापमान अधिक रहता है। इसके साथ ही गाड़ी के पहियों में नॉर्मल हवा डलवाते हैं। तो ये सफर करते वक्त जल्दी-जल्दी कम ज्यादा होती रहती है जो गाड़ी के टायर्स के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है। वहीं नाइट्रोजन गैस ठंडी होती है जी टायर को अंदर से ठंडा रखती है और टायर के प्रहसर को जल्द कम नहीं होने देती है। also read : कार में आमतौर पर होती रहती है यह 5 तरह की समस्याएं, लम्बी दूरी की यात्रा पर जाने एक बार जरूर कर ले जाँच
रिम के लिए नुकसानदायक
आजकल लगभग सभी गाड़ियों में ट्यूब लैस टायर्स ही दिए जाते हैं। गरम हवा में नमी की मात्रा अधिक होती है जो अंदर ही अंदर रिम में जंग लगाने का काम करती है। वहीं नाइट्रोजन हवा ठंडी होने की वजह से नमी रहित होती है। जिससे रिम को जंग लगने का खतरा बहुत ही कम होता है। वहीं टायर के ठंडे रहने की वजह टायर की रबड़ भी जल्दी ख़राब होने से बच जाती है।