Car Care Tips : मानसून में आपकी कार में न बना ले चूहे का फेवरेट प्लेस, कार पार्किंग के दौरान इन बातो का रखे खास ख्याल

मानसून के सीज़न में बारिश के साथ में और भी बहुत साड़ी परेशानियों का सामना करना होता है। यदि आप एक कार के मालिक है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। आपको बता दे, तेज बारिश के चलते सड़को पर पानी जमा हो जाता है ऐसे में कार चलाने में काफी दिक्कत होती है ऐसे में आइए जानते है इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए जानते है ?
आपको बता दे, बारिश के मौसम में कई बार कार में चूहे जाते है जिसके बाद वाहन मालिकों को कई तरह की समस्या होती है चूहे कार की
वायरिंग काट देते हैं और दूसरे पार्ट्स को भी नुकसान पहुंचाते हैं। यदि आप भी इस तरह की समस्या से जुंझ रहे है तो आज हम आपको कुछ घरेलू टिप्स बता रहे है जिससे आप इस समस्या से राहत पा सकते है।
जलभराव के कारण चूहे कार के अंदर आ जाते हैं
मानसून के दौरान जब बारिश होती है तो हर जगह जलभराव हो जाता है, जिसके कारण चूहे अपनी जान बचाने के लिए कार के अंदर अपनी जगह बना लेते हैं और कार में मौजूद कुछ चीजों को नुकसान पहुंचाते है।
कार में न रखें खाने पीने की चीजें
कभी भी किसी भी मौसम में भूलकर कार के अंदर खाने पीने की चीज न रखें, इसके कारण कार के अंदर चूहे आ जाते हैं। जो भी आपके कार के अंदर खाने पीने की चीज होगी उसे निकाल दें ताकि आपकी कार के अंदर चूहे न आ सके।
कार को अंधेरे में न करें पार्क
चूहे हमेशा अंधेरे वाली जगह पर ही अपना बिल बनाते हैं। क्योंकि उनको अंधेरे का माहौल अच्छा लगता है। मानसून के मौसम में उनके बिल में पानी भर जाता है जिसके कारण वो कार के अंदर घुस जाते हैं। also read : कार की सेफ्टी के लिए लगा लीजिए ये छोटा सा डिवाइस, चोरी तो दूर की बात धक्के देने पर नहीं चलेगी कार