Car Care Tips : यदि चला रहे है CNG कार तो भूलकर भी न करे ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के कारण और इसके दुष्टप्रभावों के कारण ज्यादातर लोग अब CNG वाली गाड़ियों की तरफ अपना रुख अपना रहे है। यह ईंधन की तुलना में थोड़ा सस्ता होता है लेकिन इसे चलाते समय कुछ सावधानी बरतने की जरुरत है जिसे अनदेखा करने पर जान-माल की भारी हानि होती है। ऐसे में हम आपको आज CNG गाड़ियों से जुड़ी हुई कुछ रोचक बातो के बारे में बताने जा रहे है।
कार के अंदर कभी न करें धूम्रपान
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सीएनजी कारों को चलाने के लिए गैस का इस्तेमाल होता है और गैसों के साथ हमेशा इसके लीकेज का खतरा बना रहता है। ऐसा समय के साथ फिटिंग के लूज हो जाने की वजह से होता है। इसलिए सीएनजी कारों के अंदर या आस-पास में भूलकर भी धूम्रपान न करें। इस बात को अनदेखा करना जानलेवा हो सकता है।
ओवर स्पीड से बचें
सीएनजी कारों को ज्यादा स्पीड में चलाने से फिलिंग वाल टूटने का डर रहता है। इसके बाद गैस का रिसाव शुरू हो जाता है। यह वाल कार के आगे बोनट पर रहता है, जिसके बगल में इंजन और बैटरी भी होती है। इस स्थिति में अगर फिलिंग वाल टूट जाता है तो चोटी सी चिंगारी से भी आग लग सकता है।
भूल कर भी न लगाएं चाइनीज किट
ज्यादातर लोग अपनी सामान्य कार को CNG कार में बदलने के लिए बाहर से किट लगवाते है। लेकिन इसके लिए सस्ते किट को खरीदते हैं। आज बाजार में बहुत से चाइनीज किट कम कीमत पर उपलब्ध हैं। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि इटालियन व भारतीय सीएनजी किट लगवाना काफी सुरक्षित होता है, क्योंकि इनमे बेहतर क्वालिटी के मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है। also read : Upcoming TATA SUVs : इंडिया में जल्द लांच जा रही है टाटा की ये 3 एसयूवी कारे,जानिए इनके फीचर्स के बारे में