Car Driving tips : कार चलाते समय हाई स्पीड,ओवरटेकिंग के समय इन जरुरी बातो का रखे ख्याल

 
f

अक्सर देखने को मिलता है की किसी गाड़ी को ओवरटेक करते समय सबसे ज्यादा दुर्घटना के केस सामने आते है।जिसकी वजह से ड्राइवर और सामने वालो को भी समस्या का समाना करना पड़ता है।आपकी जरा भी गलती भी लोगो की जान की आफत बन सकती है।ऐसे में कुछ सरल टिप्स है जो सेफ ड्राइविंग को लेकर दिन रखनी चाहिए।तो आइए जानते है इनके बारे में also raed: गाड़ी की यह जलती छोटी सी बत्ती बेहद काम की,कार लॉक करते ही शुरू करती है अपना काम

रोड रेंज का रखे ख्याल 
ये आपके लिए के नई समस्या खड़ा कर सकती है।अगर आपको किसी काम से जल्दी पहुंचना है तो घर से पहले निकले।कई बार गलत दिशा में ओवरटेक करने वाले गुस्सा दिला देते है।या तेज स्पीड में कार चलाने वाले।ऐसे समय में गुस्सा करने से बचे। अगर सड़क पर कोई व्यक्ति व्यर्थ आपसे बहस कर रहा है बहस टालने की कोशिश करे। 

g

हाई स्पीड कारो से दूर रहे 
अगर आपके समाने कोई हाई स्पीड कार जा रही है तो इसे ओवरटेक करने से बचे,क्युकी इसके कारण आपको अपनी कार की स्पीड तेज करनी पड़ेगी।जिसके वजह से आप कंट्रोल खो सकते है। 

पुल या मोड़ पर ओवरटेक नहीं करे 
ओवरटेक करते समय आपको कई बातो का ख्याल रखना चाहिए।पुल,किसी मोड़,ब्लाइंड स्पॉट पर ओवरटेक करने को कोशिश नहीं करे। ऐसा करके आप खुद को ही खतरे में डाल सकते है,क्युकी इन जगहों पर सामने से आ रही चीजे बिलकुल नहीं दिखाई देती है।