Car Knowledge : हैचबैक, सिडैन, SUV, MUV, XUV, कौनसी कार सबसे कंफर्टेबल, यहाँ जानिए

जब कभी भी आप कार खरीदने जाते है तो आपको Hatchback, sedan, SUV, MUV ये सब सुनकर भारी कन्फ्यूज़न होता है। ये गाड़ियों के सेगमेंट के नाम है ये नाम गाड़ियों की बड़ी टाइप और उनकी यूटिलिटी के आधार पर रखे जाते हैं। तो आइए आज हम आपको बताने जा रहे है कौनसी गाड़ी कैसी नजर आती है। ताकि अगली बार जब आपके सामने से कोई गाड़ी गुजरे तो आप तुरंत बना सके कि वो हैचबैक है या सिडैन है या SUV या कुछ और।
हैचबैक
भारत में सबसे ज्यादा हैचबैक गाड़ियां ही बिकती हैं। ये कॉम्पैक्ट बॉडी वाली गाड़ियां होती हैं जिनमें पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं। कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के चलते ये गाड़ियां ट्रैफिक और पतली गलियों में आसानी से चलाई जा सकती हैं। ये गाड़ियां फ्यूल एफिशिएंट होती हैं।
सिडैन
सिडैन कारें बैठने में बेहद कम्फर्टेबल होती हैं। ये गाड़ियां साइज़ में लंबी होती हैं। इसमें आगे और पीछे दोनों ही रो में अच्छा लेग स्पेस होता है, ताकि यात्री कम्फर्टेबली बैठ सकें।
SUV Sports Utility व्हीकल
ये गाड़ियां भी इंडिया में खासी पॉपुलर हैं। क्योंकि ये ऑन रोड भी बढ़िया चलती हैं और ऑफ रोड भी। माने मुश्किल, गड्ढे वाले रास्तों पर भी ये गाड़ी बढ़िया चलती है। हाई ग्राउंड क्लियरेंस की वजह से ये गाड़ियां कहीं फंसती नहीं हैं।
MUV (Multi-Utility Vehicle)
MUV गाड़ियां इस तरह से बनाई जाती हैं कि इनका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो सके। इनमें सामान रखने की जगह भी अच्छी होती है और इसमें 10 के करीब पैसेंजर्स भी आ सकते हैं। ये गाड़ियां प्लेन्स में बढ़िया चलती हैं। फैमिली ट्रिप्स और लंबी दूरी की यात्रा के लिए ये गाड़ियां ज्यादा पसंद की जाती हैं।
XUV (Crossover Utility Vehicle)
इसमें SUV और MUV दोनों के फीचर्स होते हैं। ये गाड़ियां दोनों का कॉम्बिनेशन मानी जाती हैं और दोनों तरह की गाड़ियों का पर्पस पूरा करती हैं।
कन्वर्टिबल
कन्वर्टिबल गाड़ियों का कोई फिक्स्ड शेप नहीं होता। ये वो गाड़ियां होती हैं जिनके रूफ को हटाया जा सकता है। इन गाड़ियों का पर्पस अच्छे मौसम का लुत्फ उठाना होता है। कई कन्वर्टिबल गाड़ियों के रूफ को फोल्ड किया जा सकता है, कई को पूरी तरह हटाया जा सकता है।
पिक अप ट्रक्सइन
पिक अप ट्रक्सइन गाड़ियों में पैसेंजर्स के बैठने के लिए बने स्पेस के अलावा एक ओपन कार्गो स्पेस होता है। इस कार्गो स्पेस का इस्तेमाल सामान रखने के लिए किया जाता है। also read : गर्मी में कार हो गई है गर्म ,तो कार में ऐसी कूलिंग की क्षमता बढ़ाने के लिए फॉलो करे इन सरल तरीको को