Car Tips : सस्ती या महंगी कार ये फीचरजरूर मिलेगा, जानिए इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका

 
sds

सस्ती से लेकर महंगी कारों में कुछ सामन्य फीचर्स आमतौर पर देखने को मिलते रहते है। हालाँकि इन फीचर्स को दिए जाने का तरीका अलग लग हो सकता है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो हेडलाइट लेबलिंग ऐसा फीचर है। सस्ती कारों में हेडलाइट लेबलिंग  मैनुअली की जाती है जबकि कई महंगी कारों में ऑटोमेटिक हेडलाइट लेबलिंग मिल जाती है। आमतौर हेडलाइट लेबलिंग फीचर सभी गाड़ियों में देखने को मिलते है। 
हेडलाइट लेबलिंग के लिए ज्यादातर कारों में मैनुअल इलेक्ट्रिकल स्विच दिया जाता है, जिलमें चार लेवल- 0, 1, 2 और 3 होते हैं। यह स्विच वैसा ही होता है, जैसा कि आपने ऊपर दी गई तस्वीर में देखा है। लेकिन, इसे इस्तेमाल कैसे करना है, यह ज़्यादातर लोगों को नहीं पता होगा। चलिए, आपको बताते हैं। 

हेडलाइट लेबल कैसे सेट करें?
अगर कार में सिर्फ ड्राइवर बैठा है तो आपको स्विच को जीरो पर रखना है। इसके अलावा, अगर कार में ड्राइवर और साथ में फ्रंट पैसेंजर बैठा हुआ है तब भी आपको इसे जीरो पर ही रखना है। लेकिन, अगर कार में सभी सीटों पर पैसेंजर बैठे हैं तो आप इसे 1 पर सेट कर दे। 
वहीं, अगर कार में सभी सीटों पर पैसेंजर बैठे (ड्राइवर सहित) हैं और बूट में भी सामान (मैक्सिमम) है तो हेडलाइट लेबलिंग स्विच को 2 पर करना चाहिए जबकि अगर कार में सिर्फ ड्राइवर हो और बूट में सामान (मैक्सिमम) रखा हो तो स्विच को 3 पर सेट करना होगा। 

हेडलाइट लेबलिंग क्यों जरूरी?
दरअसल, जब कार में पैसेंजर बैठते हैं या उसके बूट में सामान रखा जाता है तो कार आगे से थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है। इससे हेडलाइट का थ्रो बिगड़ सकता है। ऐसे में हेडलाइट थ्रो को एडजस्ट करने के लिए हेडलाइट लेबलिंग की जाती है। अगर इसे जीरो पर रखा जाता है तो हेडलाइट का थ्रो दूर तक जाता है जबकि अगर इसे 3 पर कर दें तो यह सबसे कम दूरी तक जाता है। also read : 
हुंडई एक्स्टर की बुकिंग शुरू : 11 हजार के टोकन के साथ में इस तरह से करवा सकते है बुकिंग, जानिए इसके खास बातें