car tips : यदि आपकी गाड़ी के माइलेज में आ गयी कमी, तो इन बातो का विशेष तौर से रखे ध्यान, नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली

 
sds

पेट्रोल डीज़ल की बचत करना आपकी जेब और पर्यावरण दोनों के लिए काफी अच्छा होता है भारत जैसे देश में ज्यादातर ग्राहक चाहे फॉर व्हीलर हो या टू व्हीलर के गाड़ी खरीदने से पहले उनके लिए माइलेज जैसे जरूरी फैक्टर चाहिए होते है। इसलिए फ्यूएल पर खर्च होने वाले पैसे में कमी लाना है यहाँ काफी जरूरी मुद्दा होता है। इसलि हम यहाँ कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे है जिन्हे फॉलो करके आप इसमें कटौती कर सकते है। 

कार को मैंटेन रखें
फ्यूल पर खर्च होने वाले पैसे में कमी करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है इसके लिए अपनी कार की समय समय पर सर्विस कराने की जरूरत है और टायर को सही समय पर बदलवाने के साथ ही हमेशा हवा का लेवल सही रखे ताकि आपको कार को बेहतर माइलेज दे सके। 

कार का यूज करे 
कार का इस्तेमाल करने से ज्यादा टशन दिखाने के लिए देखने को मिलता है जिसके चलते जेब ढीली होने की सीधी बात है। इसलि कोशिश करे कि कार का सही इस्तेमाल करे। इसके साथ ही अकेले सफर कर रहे है तो कार के बजाय टू व्हीलर का यूज कर सकते है या मेट्रो सिटी में है तो मेट्रो जैसे बेहतर पब्लिक ट्रंसपोर्ट का यूज कर सकते है। 

कार-पूल करें
यदि आपका एक जगह पर डेली आने जाने का रूटीन है तो आपको लोगों के साथ में कार के साथ में पुलिंग का बेस्ट विकल्प मन जाता है इसके साथ ही कार का खर्चा बंट जाने के कारण आपकी जेब भी कम ढीली होतीं है। 

पीक ऑवर्स को अवॉयड करें
पीक ओवर्स न केवल आपकी जेब पर असर डालते है बाकि आपके सर दर्द का भी कारण बन सकते है। क्योकि शहरों में अक्सर लम्बे लम्बे जाम लगे होते है जिसकी वजह से सर दर्द होना आम बात है, ऐसे में ध्यान रखे जब ट्रैफिक ज्यादा होता है उस समय घर से बाहर न निकले। यदि आप इस समय बाहर आते-जानते भी है तो कार की लाइट्स को बंद करके रखे। 

एक स्पीड पर चलाए गाड़ी 
आपको बता दे, बार बार क्लच ब्रेक का इस्तेमाल करना आपकी गाड़ी के माइलेज पर पूरा असर डालता है इसलिए जितना और जंहा भी सम्भव हो वहां तक एक स्पीड में गाड़ी चलाना संभव होता है ताकि इंजन पर ज्यादा असर न पड़े और माइलेज बेहतर हो सके। 

कार से फालतू सामान हटाए 
कुछ लोग अपनी कार को घर की तरह रखते है जिसके चलते कार में बेकार का सामान इकट्ठा कर लेते है जिससे गाड़ी वजन बढ़ जाता है इसका सीधा असर कार के माइलेज पर पड़ता है इसलिए अपनी कार में बेकार का सामान रखने से बचना चाहिए। also read : 
Car Headlight Tips : इन आसान ट्रिक की मदद से चमकने लगेगी आपकी गाड़ी की हेडलाइट्स, जानिए