Car Tips : बस इन बातों का रखे ख्याल, आपकी गाड़ी को कभी भी नहीं पड़ेगी सर्विस सेंटर की जरुरत

 
cvcv

अपनी कार की देखरेख के लिए आपको ऑटो एक्सपर्ट्स बनने की जरुरत नहीं है। लेकिन कुछ बातें ऐसी है जिसका मुख्य तौर पर ध्यान देने की जरुरत है। हालाँकि यह अलग बात है की जब आपकी गाड़ी में कोई भी बड़ी समस्या आती है तो उसका समाधान सिर्फ सर्विस सेंटर पर मेकेनिक ही कर सकता है। लेकिन अगर आप अपनी कार की देखभाल नियमित रूप से करते है तो आपको अपनी गाड़ी को ठीक करवाने के लिए बेहद कम ही रूपये खर्च करने की जरूरत पड़ती है। तो आइए जानते है कार की देखभाल करने की कुछ आसान टिप्स के बारे में। 

ऐसे करें ड्राइविंग
यदि आप अपनी गाड़ी में बार-बार रेस देते है और तुरंत गति कम करने की वजह से कार के इंजन व ब्रेक पर दबाव पड़ता है, इसलिए इत्मीनान से कार चलाकर रख-रखाव के खर्चे कम करें। यह उस समय बेहद जरूरी है, जब आप इंजन को स्टार्ट करते हैं। गाड़ी को तेजी के साथ रेस देने से अच्छा है, सामान्य स्थिति में गर्म होने दें।

ऑयल की नियमित तौर पर जाँच करे 
इंजन आपकी लाइफ पूरी तरह से तेल पर टिकी होती है। इसलिए आपको तेल का स्तर कायम रखने के लिए समय समय पर इंजन की जाँच करनी चाहिए। यह जरूरी नहीं होता है की तेल की जाँच केवल सर्विस सेंटर पर ही होती है तो तेल की जांच के लिए डिप स्टिक को बाहर निकालकर उसे अच्छी तरह से साफ कर लें और फिर उसे तेल में डालें, इससे आपको सही अंदाजा हो जाएगा।अगर तेल, नीचे की लाइन तक पहुंच रहा है तो ठीक है नहीं तो उसमें और मात्रा में ऑयल डालकर इसकी पूर्ति करें। इसके बाद तेल की गुणवत्ता की जांच करें। अगर डिप स्टिक पर लगा हुआ तेल साफ दिख रहा है तो समझ लें कि तेल ठीक है। अगर काला हो गया तो उसे बदलवाएं।

हवा की नियमित जांच करें
अगर कार के किसी पहिए में हवा कम है तो उसे चलाना खतरनाक है और इससे गाड़ी का माइलेज भी प्रभावित होगा। इसलिए पहियों की हवा जरूर जांच लें। किसी लंबी यात्रा से पहले या फिर सप्ताह में एक बार जरूर इसे चेक करवाएं। यह काम आप किसी भी सर्विस स्टेशन पर करवा सकते हैं। प्रेशर गेज ले लें, क्योंकि कई बार पंप के मीटर सही नहीं होते।

रेगुलर सर्विस करवाएं
कार की सर्विस नियमित अंतराल पर करवाना बेहद जरूरी है क्योकि इससे कार की परफॉर्मेस पर असर पड़ता है। इसलिए कार की सर्विस के साथ में कभी भी समझौता नहीं करना चाहिए। गाड़ी की सर्विस या तो सर्विस सेंटर पर करवाए। या फिर किसी अनुभवी की मदद ले। नई जगह पर बिना सोचे समझे गाड़ी न छोड़ें। 

धूप में न रखें कार
कार की सुरक्षा की जिम्मेदारी मकैनिक की नहीं आपकी है। अगर कार का इंटीरियर खराब होता है तो यह महंगा सौदा हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए कोशिश करें कि जितना हो सके गाड़ी को कहीं छाया में खड़ी करें। तेज धूप की वजह से इंटीरियर के प्लास्टिक का रंग फीका पड़ने लगता है। गाड़ी खरीदने के लिए लाखों का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, तो उसे छाया में खड़ी करने के लिए थोड़ा और भी खर्च कर सकते हैं, क्योंकि कार आपका दूसरा घर है। also read : 
अपनी गाड़ी मे सफर करते समय हमेशा रखे ये जरुरी चीजे,कभी नहीं होंगे परेशान