Car Tips : सर्दियों के मौसम में कार स्टार्ट जब भी कार स्टार्ट करने में आए दिक्क्त, तो करे ये उपाय, आपकी कार तुरंत होगी स्टार्ट

त्योहारी सीज़न के साथ साथ सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है देश के कुछ इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। वहीं सर्दियों के मौसम में ICE कारों को स्टार्ट करने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है ऐ
 
asas

त्योहारी सीज़न के साथ साथ सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है देश के कुछ इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। वहीं सर्दियों के मौसम में ICE कारों को स्टार्ट करने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है ऐसा अक्सर डीज़ल कारों के साथ में होता है लेकिन यदि आपके पास में पेट्रोल कार है और इसके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर के आ गए है जिससे आप इस समस्या से तुरंत निजात पा सकते है। 

सर्दियों में कार स्टार्ट करने में परेशानी के कारण
सर्दियों के मौसम इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है। इससे इंजन के पिस्टन को सिलेंडर में ऊपर-नीचे करने में ज्यादा फोर्स की जरूरत होती है।  इससे स्टार्टर मोटर पर दबाव बढ़ता है। 
वहीं ठंड के कारण बैटरी की क्षमता भी कम हो जाती है। इससे स्टार्टर मोटर को कभी-कभी पर्याप्त जरूरी करंट नहीं मिल पाता है। इससे भी कार स्टार्ट होने में परेशानी आती है। 
सर्दियों के सीज़न में फ्यूल का कम्बशन ठीक से नहीं हो पाता है। जिसके कारण इंजन को स्टार्ट करने में अधिक समय लगता है। यह दिक्कत पेट्रोल कारों की तुलना में डीजल कारों में ज्यादा होती है। 

सर्दियों में कार स्टार्ट करने में परेशानी से बचने के उपाय
इसके लिए आपको अपनी कार की बैटरी को समय-समय पर चेक करवाने की जरूरत है। बैटरी की चार्जिंग लेवल हमेशा 12.6 वोल्ट से ऊपर होना चाहिए। इसीलिए, सर्दियां शुरू होने से पहले ही बैटरी चेक करा लें और जरूरत हो तो बदलवा लेना चाहिए। 
सर्दी में कार को खुले में न पार्क करें। इससे कार का इंजन और बैटरी ठंड के कारण ज्यादा प्रभावित होते हैं। कार को कवर्ड शेड में पार्क करने की जरूरत है। 
अगर कार स्टार्ट नहीं हो रही हो, तो आप दूसरी कार बैटरी या कार जंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कार के स्टार्टर मोटर को पर्याप्त करंट मिल पाएगा। इसके बाद भी अगर कार स्टार्ट ना हो तो कुछ ऐसा इंतजाम करें, जिससे कार के इंजन को गर्मी मिले और फिर कार को स्टार्ट करने की कोशिश करें। अब उम्मीद है कि कार स्टार्ट हो जाएगी। also read : 
बिना खाद - पानी के उगता है ये छोटा अनाज,किसानो को होता है बेहद मुनाफा,जानिए इसके बारे में