पटाखों की वजह से CNG Cars में लग सकती है आग, जान लीजिए सेफ और सुरक्षित रखने की आसान ट्रिक

दिवाली के मौके पर ज्यादातर लोग जमकर आतिशबाजी करते है और कई बार आतिशबाजी जरूरत से ज्यादा भी हो जाती है कई बार गली मोहल्ले में जरा भी जगह भी नहीं बचती है
 
ccz

दिवाली के मौके पर ज्यादातर लोग जमकर आतिशबाजी करते है और कई बार आतिशबाजी जरूरत से ज्यादा भी हो जाती है कई बार गली मोहल्ले में जरा भी जगह भी नहीं बचती है इससे पटाखे लगाने का इंपैक्ट कई बार कारों पर भी पड़ता है। इससे ज्यादा दिक्क्त तब होती है , इससे ज्यादा परेशानी नहीं होती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो कार के नजदीक भी पटाखा भी जला देते है इंजी कारों को क्योंकि सीएनजी कारों में आग लगने का खतरा बना रहता है वहीं गली मेंसीएनजी कार को लेकर के परेशान हो रहे लोगो के लिए आज हम आसान उपाय बताने जा रहे है तो आइए जान लेते है। 

सही स्थान पर करे कार करे पार्क 
यदि आप भी एक कार के मालिक है तो आपको अपनी सीएनजी कार को ऐसी जगह पर पार्क करना चाहिए जहां पर कोई आता जाता नहीं हो। इससे आपकी कार को कोई नुकसान नहीं होगा इसके साथ ही बिल्डिंग में आपको शेड वाली पार्किंग मिल जाती है और ऐसी जगह पर कर खड़ी करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। 

प्रोटेक्शन कवर करे इस्तेमाल 
आपको अपनी कार पर प्रोटक्शन कवर का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। जिससे पटाखों से निकलने वाली चिंगारी से कर को दूर रखा जाए और यह पूरी तरह से सुरक्षित रह सके। 

फायर एक्सटिंग्विशर रखना ना भूले
अपने घर में एक फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें जो जरूरत पड़ने पर छोटी-मोटी चिंगारियां या लपटों से आप की सीएनजी कर को सुरक्षित रख सके। 

लीकेज प्रोटेक्शन अलार्म
कार में आपको लीकेज प्रोटेक्शन अलार्म का इस्तेमाल करना चाहिए नहीं तो सीएनजी गैस गैस की लीकेज से आप सुरक्षित रह सकते हैं और आपको पहले ही पता चल जाएगा। 

सीएनजी किट की सर्विसिंग है जरूरी
दिवाली से पहले ही अपने सीएनजी किट की सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए और इसमें अगर कोई दिक्कत है तो वह पहले ही ठीक हो जाएगी। also read : 
कार दुर्घटना से बचने के लिए गूगल ने एंड्रॉयड में जोड़ा 'जान बचाने' वाला फीचर,जानिए कैसे करता है काम ?