ऑटोमेटिक कार चलाते समय नहीं करे ये गलतिया,इंजन पर होता है असर

बेहतरीन कम्फर्ट और इस्तेमाल में आसानी के कारण आटोमेटिक कार भारत में काफी पसंद की जाती है।अगर आपके पास भी एक ऑटोमेटिक कार है या फिर आप निकट भविष्य में ऐसी कोई गाड़ी खरीदने की सोच रहे है तो आपको कुछ ऐसी जरुरी बातो का ध्यान रखने को जरूत है।तो आइए जानते है इनके बारे में also raed : सर्दियों में कार स्टार्ट करने में आ रही है दिक्कत, तो चैक करे ये 5 स्टेप, नहीं होगा समय बर्बाद
ड्राइविंग के समय गियर न्यूटल न करे
कई लोग फ्यूल बचाने के लिए ढलान पर गाड़ी आते ही एकदम से गियर न्यूटल कर देते है।लेकिन क्या आप जानते है की ऐसा करना कार के इंजन को नुकसान पंहुचा सकता है।इंजन के गियरबॉक्स की लाइफ अच्छी रखने के लिए आप ऐसा नहीं करे।
कार आगे पीछे करते समय गियर शिफ्ट नहीं करे
मेनुअल कार के विपरीत ऑटोमेटिक गाड़ी चलाते समय गियर बदलना जरुरी नहीं है।जब कार आगे पीछे चल रही हो तो कुछ ड्राइवर गलती से गियर बदलने की कोशिश कर सकते है।जिससे ट्रांशमिशन को नुकसान हो सकता है।ऐसे में हमेशा गियर बदलने से पहने परु तरह रुकना सुनुक्षित करे।ऑटोमेटिक कार में गियर तभी बदले जब वहां पूरी तरह से रुक जाए।
एक्सेलेरेटर और ब्रेक पेंडल का एक साथ इस्तेमाल
एक ही समय में एक्सेलेरेटर और ब्रेक पेंडल का इस्तेमाल करना वर्क और ट्रांसमिशन दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।इसको राइडिंग द ब्रेक भी कहते है।इससे फ्यूल एफिशियंसी भी कम हो सकती है।कार के ब्रेक ज्यादा गर्म होकर जल्दी खराब हो सकते है।