नई कार खरीदने से पहले जरूर करे ये काम,दूर होगा कन्फ्यूजन

इस त्योहारी सीजन इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।अगर आप भी धंनतेरस या दीवाली पर एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे है ,तो इन चीजों का ध्यान में रखकर आप नई गाड़ी खरीद सकेंगे। तो आइए जानते है टेस्ट ड्राइव के दौरान किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। also raed : पिछले महीने महिंद्रा को छपड़फाड कमाई, कंपनी ने किया आज तक सबसे बड़ा आकड़ा पार
अपने पसंद का वेरिएंट चुने
डीलरशिप के शोरूम में टेस्ट ड्राइव के लिए सिमित वेरिएंट उपलब्ध है।ऐसे में आप कार की टेस्ट ड्राइव ले ,तो संक्षित करे की आप जिस वाहन को चला रहे है वो आपका मनपसंद ट्रिम है नहीं ?? अगर आप पेट्रोल में किआ सेल्टोस HTX plua IMT खरीदना चाहते है,तो डीजल में HTX,IMT की टेस्ट ड्राइविंग करना एकदम गलत है।
फेमिली और दोस्तों के साथ ड्राइव करे
दोस्तों या परिवार के साथ ले जाने से आपको कार का प्रभावी ढंग से टेस्ट करने में मदद मिलेगी।वे आपको इस बारे में ईमानदार प्रतिक्रिया दे सकते है की पिछली सीट पर यात्रा किसी लगती है और आप वाहन में कितने लोगो को आराम से बैठा सकते है। इसके अलावा फीचर्स और कलर ऑप्शन के मोर्चे पर भी आपको मदद मिल सकती है।
बुनियादी बातो का ध्यान रखे
कार की टेस्ट ड्राइविंग के दौरान चलाते समय इसकी ड्राइव क्वालिटी,इंजन स्टीयरिंग फील,ट्रांशमिशन ,ब्रेक और बैठने की सुविधा की जाँच करे। इसके अलावा अलग लग स्पीड पर ब्रेक लगाने का प्रयास करे।